आतंकियों के बाद अब नक्सलियों को शांति का पाठ पढ़ाने को तैयार हैं श्री श्री रविशंकर
भोपाल। आर्ट ऑफ लिविंग’ यानि जीने की कला सिखाने वाले श्री श्री रविशंकर दुनिया के सबसे खौफनाक आतंकी अबू बकर अल बगदादी को शांति का पाठ पढ़ाने के लिए इराक तक गए थे। प्रदेश में चल रही नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने आए श्री श्री रविशंकर अब सरकार और नक्सलियों को साथ लाने का नया फार्मूला लेकर आए हैं। वह अब नक्सल समस्या को शांति का पाठ पढ़ाकर खत्म करवाना चाहते हैं। इस तरह उन्होंने सरकार और नक्सलियों के बीच मध्यस्तता करवाने का तरीका निकाला है।
आर्ट ऑफ लिंविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर बुधवार को विधानसभा परिसर में मध्यप्रदेश के विधायकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायको को ध्यान करवाया और कहा की सांसदों और विधायको को तनाव ज्यादा रहता है इसीलिए ध्यान जरुरी है।
दो दिन के लिए मध्यप्रदेश आए श्री श्री रविशंकर ने विधायकों को तनाव रहित जीवन के संबंध में बताया। इससे पहले मंलवार को आध्यात्मिक गुरु धार जिले के बाकानेर में नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल हुए।
गौरतलब है कि नवंबर 2014 में इराक की राजधानी बगदाद से करीब 400 किमी दूर इराक के ही कुर्दिस्तान इलाके में पहुंचा थे। शरणार्थी कैंपों में इराक और सीरिया के आतंकी संगठन आईएसआईएस के शिकार करीब 1 लाख शरणार्थी अपनी जिंदगी गुजार रहे थे जिन्हे उनकी संस्था ने 110 टन खाना बांटा था। और उन्होंने कहा कि था जो लोग सोचते हैं कि हिंसा सही रास्ता है, हम उन्हें बताना चाहते हैं कि ये रास्ता ठीक नहीं है। शिविरों में जो लोग रह रहे हैं हम उनकी भाषा तो नहीं समझते लेकिन उनका दर्द ज़रूर समझते हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com