नितीश राणा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने कोलकाता को 4 विकेट से रौंदा
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-10 के आठवें मुकाबले में मुंबई इंडियन्स की टीम ने कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है.
मुंबई की तरफ से नितीश राणा ने मात्र 29 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब ला दिया और अंत के ओवरों में हार्दिक पंड्या ने तेज़ी से मात्र 11 गेंदों में 29 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जवाब में मुंबई को गंभीर और लिन ने एक अच्छी शुरुआत दी लेकिन कुनाल पंड्या की गेंदबाजी के आगे कोलकाता की पारी लड़खड़ा गयी. हालाँकि एक समय कमजोर दिख रही कोलकाता की टीम को मनीष पाण्डेय ने मजबूती दी और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 47 गेंदों में नाबाद 81 रनों की बदौलत मुंबई के सामने 179 रनों के विशाल लक्ष्य रख दिया.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com