-->

Breaking News

पीएम मोदी से मिले CM योगी, घंटे भर की बैठक में दिया एक-एक काम का हिसाब

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अंतरराज्यीय परिषद की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. पीएम मोदी के साथ योगी की बैठक एक घंटे से ज्यादा चली. वहीं योगी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक घंटे से ज्यादा चली बैठक में योगी ने राज्य में अब तक के अपने कामकाज की जानकारी दी. खासतौर से यूपी बीजेपी के संकल्प पत्र को लागू करने की दिशा में चल रहे काम की जानकारी पीएम को दी.

यूपी के सीएम ने किसानों की कर्ज माफी जैसे बड़े फैसले को लागू करने के संबंध में पीएम मोदी को विस्तार से जानकारी दी. पीएम मोदी ने किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर उनकी बात को काफी गौर से सुना.

इसके साथ ही केंद्र की विभिन्न योजनाओं खासकर प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और उज्ज्वला योजना का लाभ तेजी से गरीब आदमी तक पहुंचाने में केंद्र की मदद पर जोर दिया.

लखनऊ की तरह ही दिल्ली में भी योगी ने ताबड़तोड़ बैठक की. सुबह 10 बजे से लेकर शाम साढ़े सात बजे तक योगी ने कई बैठकों में हिस्सा लिया. सीएम योगी कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से यूपी सदन में मिले.
आदित्यनाथ ने अलवर के सांसद स्वामी चांद नाथ से भी मुलाकात की. अलवर में गौ तस्करी के आरोप में काफी बवाल चल रहा है.

योगी ठीक 6 बजे 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे और 7 बजकर 30 मिनट पर बाहर निकले. रविवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद योगी लखनऊ वापस चले गए.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com