अब हर सोमवार महापौर निवास पर लगेगी भोपाल की चौपाल
भोपाल। भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने आज नगर निगम का चौपाल की शुरुआत की। जिसमें महापौर जनता की नगर निगम क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करेंगे।हर सोमवार को आलोक शर्मा 74 बंगले स्थित महापौर निवास जनता की समस्याएं ना सिर्फ सुनेंगे बल्कि उसका निराकरण भी तत्काल करेंगे।
हर सोमवार सुबह- 8:00 से 1:00 बजे दोपहर तक जनता अपनी समस्याओं को भोपाल की चौपाल में पहुँचकर महापौर से अपनी समस्या रखेगें...तत्काल हल भी होगे। इसके लिए जोन वार काउंटर भी लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर महापौर आलोक शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों की समस्याएं सुलझाना और किस क्षेत्र की क्या जरूरत है, यह पता लगाना है, ताकि उन्हें हल किया जा सके।
आलोक ने कहा की इसके लिए अधिकारियों को अब फील्ड में रहना होगा ।भोपाल की चौपाल केवल जनता तक ही नहीं जुड़ी रहेगी, बल्कि इसमें पार्षदों से भी संवाद जनता कर सकेगी। पार्षद वार्ड में अधिकारियों के साथ जायजा लेने जाएंगे।
इसके साथ ही आलोक ने कहा की जनता की दिक्कतों को दूर करने के लिए नगर सरकार शहर के सभी वार्डों में भी जाएगी और जनता से संवाद होगा। नगर निगम काल सेंटर की मॉनिटरिंग कर रही है।
समय सारणी
सुबह 8 से 1 बजे तक जनता के लिए आरक्षित समय।
19 जोनों के लगेंगे अलग-अलग स्टॉल।
समस्याओं का टाइम लिमिट में होगा निराकरण।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com