नर्मदा की स्थिति बीमार माँ जैसी : सांसद प्रहलाद पटेल
भोपाल। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा सांसद प्रहलाद पटेल ने राजधानी भोपाल में पत्रकारों से चर्चा की और कई मुद्दों को लेकर किये गए सवालों का उन्होंने जवाब दिया| व्व्यापाम मामले को लेकर ट्वीट पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा उनके ट्वीट को लेकर भ्रम की स्थिति बनी थी इसलिए बाद में स्पष्टीकरण भी दिया था पर अपने ट्वीट में उन्होंने जो सवाल उठाए थे उन पर वे आज भी कायम हैं। सांसद पटेल ने कहा में दो सालों तक राज्य से जुड़े मसलों पर कुछ नहीं बोलूंगा और उस पर मैं अभी कायम हूं पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े मामले उठाता रहूंगा।
सांसद प्रह्लाद पटेल से जब पूछ गया क्या नर्मदा परिक्रम से अवैध उत्खनन रुक जाएगा| इस पर उन्होंने कहा नर्मदा की हालत बीमार मां जैसी है, इसलिए एक बेटे की तरह सबको सफाई करना चाहिए| इसे लेकर अभी और काम करने की जरूरत है। संत और समाज नर्मदा की स्वच्छता के प्रति शुरू से सजग रहा है सरकार शामिल अच्छी बात है| प्रदेश में शराबबंदी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं शराब का विरोधी हूं और रहूंगा। प्रदेश में शराबबंदी हो या नहीं इस पर फैसला राज्य सरकार को लेना है। बुंदेलखंड राज्य बनने के सवाल पर उनका कहना था कि अगर इस पर विचार होता है तो इसमें पहले एमपी के हिस्से के बुंदेलखंड के लोगों की राय लेनी चाहिए कि वे क्या चाहते हैं। मणिपुर की जीत को उन्होंने पीएम की नीतियों की जीत बताया और कहा कि यूपी और मणिपुर में कैशलैस, उज्जवला योजना और जीएसटी जैसे मुद्दों का असर रहा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com