-->

Breaking News

बक्सर स्टेशन पर रुकी ट्रेन तो ड्राइवर साहेब गए नहाने

दानापुर-मुगलसराय रेलमार्ग के बक्सर स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन ड्राइवर के इंतजार में दो घंटे तक अप प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही। ट्रेन के ड्राइवर एमके सिंह नहाने-खाने के लिए चले गये थे।

ट्रेन का सिगनल 12:21 बजे दे दिया गया, लेकिन जब ट्रेन 20 मिनट बाद भी स्टेशन से नहीं खुली, तो पैनल कंट्रोलर ने अनाउंस कराया कि पटना से मुगलसराय जानेवाली 63227 अप के ड्राइवर साहब ट्रेन का सिगनल हो गया है, गाड़ी स्टार्ट करें, लेकिन ड्राइवर और गार्ड तो ट्रेन में थे ही नहीं।

इस बीच यात्रियों ने पैनल रूम में जाकर आक्रोश जताया, तो पैनल कंट्रोलर जितेंद्र कुमार प्रसाद ने फिर अनाउंस कराया कि उक्त ट्रेन के ड्राइवर खाना खाने चले गये हैं। पैसेंजर ट्रेन डाउन लाइन पर खड़ी थी। इससे पटना-अहमदाबाद और राजेंद्रनगर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म संख्या तीन से गुजारना पड़ा। पैनल कंट्रोलर जितेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि ड्राइवर और गार्ड के नहीं रहने से ट्रेन खुलने में देरी हुई।

पूरे मामले पर दानापुर डीआरएम के पीआरओ आरके सिंह ने कहा कि किसी और कारण से ट्रेन रोकी गई होगी। अगर ड्राइवर की वजह से ट्रेन रुकी है, तो मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई होगी।

रेलवे स्टेशन पर दर्ज समय के मुताबिक 63227 अप अपने निर्धारित समय 11:00 बजे से पांच मिनट पूर्व 10:55 में ही पहुंची थी। उसे निर्धारित समयानुसार 11:05 में खुलना था, लेकिन बक्सर स्टेशन पर यह ट्रेन दो घंटे 12 मिनट तक खड़ी रही। ट्रेन बक्सर स्टेशन से एक बज कर 17 मिनट पर रवाना हुई।

ट्रेन के ड्राइवर जब इंजन के पास पहुंचे, तो लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। लोगों ने ड्राइवर से देर हो जाने का कारण पूछा, तो ड्राइवर ने हॉर्न बजाते हुए बस इतना कहा कि बैठिये अब ट्रेन खुल रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com