-->

Breaking News

चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तानी करेंगे विराट कोहली

कोहली और डीविलियर्स आईपीएल के चौथे सीजन से एकसाथ आरसीबी के लिए खेलते आ रहे हैं। फिलहाल अब स्पष्ट हो चुका है कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आगामी 14 अप्रैल को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच से वापसी करेंगे।

आईपीएल-10 में पहले तीन मैचों में चोट के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ना खेल सकने के बाद विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच खेलने मैदान पर उतरने वाले हैं। बैंगलोर के कप्तान कोहली भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कंधे में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह इंजरी से उभरने के लिए आरसीबी की तरफ से पहले तीन मैच नहीं खेल सके।

विराट कोहली की वापसी की जानकारी पंजाब इलेवन के खिलाफ 46 गेंदों पर 89 रन बनाने वाले एबीडी विलियर्स ने इंस्टाग्राम पर दी है। उनका कहना है कि फुल फिटनेस के बाद विराट की कल वापसी से बहुत खुशी है। कोहली चार शतक और सात अर्धशतक के साथ 973 रन बनाकर आईपीएल-9 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। बता दें कि कोहली एक सीजन में 4 शतक जड़ने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं।

कोहली और डीविलियर्स आईपीएल के चौथे सीजन से एकसाथ आरसीबी के लिए खेलते आ रहे हैं। फिलहाल अब स्पष्ट हो चुका है कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आगामी 14 अप्रैल को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच से वापसी करेंगे। हालांकि कोहली भी खुद पहले ही है कह चुके थे कि वो मैदान पर आने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते। साथ ही उन्होंने कहा था कि वो मैदान पर तभी वापसी करेंगे जब खुद को 120 प्रतिशत फिट मानेंगे।


बीसीसीआई के एक बयान के अनुसार, “भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने इसकी पुष्टि की है कि भारतीय कप्तान और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मैच फिटनेस हासिल कर ली है।” इसमें कहा गया, “वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ कल आरसीबी के अगले मैच के लिये उपलब्ध होंगे।” बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में तीसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए कोहली को दाहिने कंधे में चोट लगी थी। वह धर्मशाला में चौथा और निर्णायक टेस्ट नहीं खेल सके और आईपीएल के शुरुआती तीन मैचों से भी बाहर रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com