-->

Breaking News

मंत्री उमाशंकर गुप्ता का आरोप, चुनाव आयोग ने कांग्रेस के निर्देशों पर काम किया

भिंड| मप्र में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज हो रहे मतदान में अटेर विधानसभा क्षेत्र में फायरिंग, उपद्रव के बीच मतदान हुआ| इस बीच कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़पें भी हुईं, फायरिंग तक हुई। जिसके बाद दोनों की दलों के प्रत्याशिओं को नजरबन्द कर दिया गया| दोनों ही पार्टियों ने चुनाव आयोग से एक दुसरे के खिलाफ हिंसा का माहौल पैदा करने की शिकायत भी की है| वहीं भिन्ड के प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने चुनाव आयोग पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि आयोग ने कांग्रेस के निर्देशों पर काम किया है|

मंत्री गुप्ता का कहना है कि चुनाव समन्वयक भंवर लाल (सीईओ तेलंगाना ) ने कांग्रेस का एजेंट बनकर काम किया है, उन्होंने अपरिपक्वता दिखाई है|  मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग की सीईओ सलीना सिंह की गलती की सजा कलेक्टर और एसपी को मिली है| चुनाव आयोग के काम की समीक्षा होनी चाहिये| 

कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 थाना प्रभारियों को हटा दिया था|  हेमंत कटारे का कहना था कि ये पुलिसवाले वोटरों को जबरदस्ती धमका रहे थे| इसको लेकर भी मंत्री गुप्ता ने आपत्ति जताई है|  उन्होंने कहा कि अटेर में शुरू से ही स्थिति संवेदनशील नजर आ रही थी इसके बाद भी प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने में नाकाम रहा है| 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com