-->

Breaking News

अटेर उपचुनाव: कांग्रेस ने 41, तो भाजपा ने 47 बूथों पर पुनर्मतदान कराने की चुनाव आयोग से की मांग

भिंड जिले के अटेर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में लगभग 61 प्रतिशत मतदान हुआ है| मतदान के दौरान पोलिंग बूथों पर हुए उपद्रव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं और चुनाव आयोग से शिकायत की है| प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर पोलिंग बूथ पर कब्जा करने के आरोप लगाते हुए 41 बूथों पर दुबारा चुनाव कराने की बात कही है| भाजपा ने भी अटेर विधानसभा के 47 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग चुनाव आयोग से सूची में कारण सहित उल्लेखकर की है। भाजपा के दिग्गज नेता और भिंड के प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किये हैं और कांग्रेस के निर्देशों पर काम करने के आरोप लगाए हैं| वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री व्ही डी शर्मा ने भी चुनाव आयोग और कांग्रेस को निशाने पर लिया है|

निर्वाचन आयोग के आब्जर्वर ने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया
व्ही डी शर्मा ने कहा कि EVM का इश्यू बनाकर और कई आरोप लगाकर कांग्रेस ने अपनी हार पहले ही स्वीकार कर ली है| चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा अटेर में निर्वाचन आयोग के आब्जर्वर ने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया है| निर्वाचन आयोग के आब्जर्वर ने भाजपा की बात न मानते हुए एक तरफा कार्यवाही की है| आब्जर्वर ने जो एक पक्षीय कार्यवाही की है और उनकी जो गतिविधि रही है उसकी जांच होनी चाहिए| फिर से मतदान होना चाहिए | कांग्रेस ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए कई हतकंडे अपनाए|  निर्वाचन आयोग के आब्जर्वर की भूमिका की जांच होनी चाहिए|

मंत्री गुप्ता ने चुनाव आयोग पर लगाए गभीर आरोप
भिन्ड के प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने चुनाव आयोग पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि आयोग ने कांग्रेस के निर्देशों पर काम किया है| मंत्री गुप्ता का कहना है कि चुनाव समन्वयक भंवर लाल (सीईओ तेलंगाना ) ने कांग्रेस का एजेंट बनकर काम किया है, उन्होंने अपरिपक्वता दिखाई है|  मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग की सीईओ सलीना सिंह की गलती की सजा कलेक्टर और एसपी को मिली है| चुनाव आयोग के काम की समीक्षा होनी चाहिये| 

6 थाना प्रभारियों को हटाया
कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे की शिकायत के बाद विशेष चुनाव पर्यवेक्षक भंवरलाल के आदेश पर  6 थाना प्रभारियों को हटा दिया था|  हेमंत कटारे का कहना था कि ये पुलिसवाले वोटरों को जबरदस्ती धमका रहे थे| इसको लेकर भी मंत्री गुप्ता ने आपत्ति जताई है|  उन्होंने कहा कि अटेर में शुरू से ही स्थिति संवेदनशील नजर आ रही थी इसके बाद भी प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने में नाकाम रहा है| 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com