-->

Breaking News

पर्रिकर पर दिग्गी का पलटवार, कहा- "सत्ता के भूखे हो, जनता से माफी मांगो"

भोपाल। हमेशा अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले दिग्गी राजा एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियां बटोर रहे है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर पर जमकर निशाना साधा है।

सिंह ने पर्रिकर पर तंज कसते हुए अपने ट्वीटर पर लिखा है की मनोहर पर्रिकर ने गोवा में सरकार बनने पर धन्यवाद दिया। अगर उन्हें किसी का शुक्रिया करना है तो नितिन गडकरी का करें, जिन्होंने 12 मार्च को गोवा के होटल में विधायकों को खरीदा। और संविधान, सरकारिया आयोग के दिशानिर्देश एवं उच्चतम न्यायालय का उल्लंघन करने और गोवा के जनादेश को छीनने वाली गोवा की राज्यपाल को धन्यवाद देना चाहिए.’

उन्हाेंने आगे पार्रिकर और बीजेपी को सत्ता का भूखा बताते हुए उन्हें गोवा की जनता से माफ़ी मांगने को कहा। बता दे की गोवा चुनाव के दौरान दिग्विजय सिंह को चुनावी प्रभारी बनाया गया था।

गौरतलब है की मनोहर पार्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार संसद पहुंचे थे, जहां उन्हाेंने संसद में अपने सहयोगियों का आभार प्रकट किया साथ ही कहा कि वो दिग्विजय का धन्यवाद करते हैं कि उनकी बदौलत गोवा में भाजपा की सरकार बन पाई है।

पर्रिकर ने कहा था की ‘मैं सम्‍माननीय सदस्‍य दिग्विजय सिंह को विशेष रूप से धन्‍यवाद देता हूं कि वे गोवा में थे लेकिन उन्‍होंने कुछ नहीं किया और जिससे कि मैं सरकार बना सका।” इससे कांग्रेस सांसद नाराज हो गए और वे विरोध में चेयरमैन के आसन के करीब पहुंच गए।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com