-->

Breaking News

भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में गूंजेगा शराबबंदी का मुद्दा, चुनाव में भुनाने पर बनेगी रणनीति ...

भोपाल। प्रदेश में इन दिनों सामाजिक सरोकार से जुड़ा शराबबंदी का मुद्दा छाया हुआ है। जिसे राजनीतिक दल अगले विधानसभा चुनाव में भुनाने को लेकर मंथन में जुटे हैं। प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में भी शराबबंदी को लेकर चर्चा होने वाली है। इस विषय को बाकायदा कार्यसमिति के चर्चा के विषयों में शामिल किया गया है।

प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक अगले हफ्ते धार जिले के जैन तीर्थ स्थल मोहनखेड़ा में होने जा रही है। दो दिन तक चलने वाली बैठक में राजनीतिक, आर्थिक प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे खासकर शराबबंदी जैसा ज्वलंत मुद्दा भी शामिल होगा। इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष मनाने के तहत पार्टी द्वारा सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के विषय पर भी रणनीति बनेगी। जिसमें तय होगा कि पार्टी कार्यकर्ता आगामी समय में किस तरह से लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें भाजपा से जोडऩे के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने में सहयोग करेंगे। खास बात यह है कि दो दिन तक चलने वाली बैठक में शराबबंदी को लेकर ज्यादा समय तक चर्चा होगी। इसके लिए पार्टी नेताओं की ओर से ऐसे राज्य जिनमें शराबबंदी की गई और उससे उन्हें चुनाव में क्या फायदे मिले। साथ ही ऐेसे राज्य जहां शराबबंदी के बाद दुष्परिणाम सामने आए, को लेकरे अपने-अपने तर्क कार्यसमिति में रखे जाएंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री अजय प्रताप सिंह बताते हैं कि शराबबंदी जैसा मुद्दा जनता से जुड़ा है। लिहाजा सबसे बड़ा और सत्ताधारी राजनीतिक दल होने के नाते ऐसा संवेदनशील विषय पार्टी की बैठक में चर्चा जरूर होगी।

सांसद-विधायकों से ली जाएगी राय
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा जनप्रतिनिधि खासकर सांसद एवं विधायकों से भी राय ले सकती है। क्योंकि प्रदेश नेतृत्व के सामने अभी तक शराबबंदी को लेकर उठ रही मांग को लेकर जो तथ्य सामने आए, उसमें यह बात निकलकर आई है कि अवैध शराब की वजह से लोग शराबबंदी के पक्ष में सड़क पर उतरे हैं। यदि सरकार शराबबंदी जैसा फैसला करती है तो जनप्रतिनिधियों की राय अहम होगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com