-->

Breaking News

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री ने भी छोड़ी लालबत्ती

भोपाल। लालबत्ती पर रोक लगाने के फैसले के आते ही मध्यप्रदेश के मंत्रियों ने भी अपनी लालबत्ती से दूरी बनाने की घोषण करना शुरू कर दी है।  वित्त व वाणिज्यकर मंत्री जयंत मलैया ने अपनी कार पर लगी लाल बत्ती को छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने फैसले को कल ही अमलीजामा पहनाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कल से वह अपनी गाड़ी पर लालबत्ती का उपयोग नहीं करेंगे। 

गौरतलब है​ कि प्रधानमंत्री मोदी ने वीवीआईपी कल्चर को खत्म करते हुए लालबत्ती के उपयोग करने पर रोक लगादी है। यह फैसला केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। इस फैसले का असर भाजपा शासित राज्यों में देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रदेश में लाल बत्ती पर रोक लगाने का ऐलान किया हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि एमपी मे भी जल्द इस फैसले पर अमल होगा। उनके ट्वीट के बाद प्रदेश के कई मंत्रियों और मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्षों ने भी लाल बत्ती छोड़ने का ऐलान किया है। जिसमें सबसे पहले भाजपा नेता और खाघ एवं नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन डॉ. हितेश वाजपेई ने इस फैसले के तुरंत बाद ही लाल बत्ती को छोड़ने के लिए कहा था। 

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने भी लालबत्ती छोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पीएम के फैसला का स्वागत होना चाहिए और इस परंपरा पर रोक लगना चाहिए। मुख्यमंत्री के इस फेसले से कैबिनेट के कई दिग्ग्जों में खलबली मच गई है। कैबिनेट में मौजूद मंत्रियों का लालबत्ती से मोह कई बार देखने में आया है। लेकिन अब इस मोह से सबको दूरी बनान ही होगी। सीएम के ट्वीट के बाद ये साफ हो गया है। मंत्री से लेकर अधिकारी तक सबके लालबत्ती उपयोग पर रोक लगेगी।

दिल्ली से इंदौर पहुंचे मंत्री थावर चंद गहलोत ने पीएम के फैसले के अनुसार अपने प्रोटोकॉल में लगी गाकड़यों लालबत्ती तत्काल हटवाईं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के फैसले के अनुसार सभी केंद्रीय मंत्रियों को अपनी गाड़ी से लालबत्ती हटाना होगी। इसलिए मेरे प्रोटोकॉल में लगी सभी गाड़ियों की लालबत्ती को निकाल दिया गया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com