-->

Breaking News

गृह मंत्री ने दिए निर्देश पुलिस नहीं करेगी शराब दुकान खुलवाने में सहयोग

भोपाल। गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेश में शराब ठेकेदारों द्वारा नई दुकानें खोलने के लिए पुलिस का सहयोग मांगे जाने पर सख्त आपत्ति दर्ज करायी है। सिंह ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में शराब की दुकानें खुलवाने एवं शराब बिकवाने में जिला एवं स्थानीय पुलिस का किसी भी प्रकार का संरक्षण अथवा सहयोग नहीं होगा।

गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इस आशय के निर्देश बुधवार को पुलिस महानिदेशक को भी दिए हैं। सिंह ने कहा कि जनविरोध के बाद शराब का ठेकेदार अपनी दुकान को खुलवाने के लिए पुलिस के संरक्षण एवं सहयोग की अपेक्षा करता है। ऐसे स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी जनभावना के विपरीत है। अतरू शराब की दुकान को खुलवाने अथवा शराब को बिकवाने में जिला या स्थानीय पुलिस का किसी भी प्रकार का सहयोग शराब ठेकेदारों को नहीं दिया जाये। गृह मंत्री ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करने और उनका कड़ाई से पालन करवाने को कहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com