महिला आईएएस के समर्थन में उतरे मंत्री आर्य, पीएम के कैंपेन पर उठाये थे सवाल
भोपाल। मध्यप्रदेश की महिला आईएएस दीपाली रस्तोगी की मुश्किलें अब थोड़ी कम होती नजर आ रही है। खबर है की आईएएस दीपाली रस्तोगी के समर्थन में सरकार उतर आई है। इसके साथ ही सामान्य प्रशासन मंत्री लाल सिंह आर्य ने अपने बयान में कहा है की दीपाली रस्तोगी ने लेख में कुछ गलत नही लिखा। हर एक को स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति का अधिकार है। उनकी मंशा सरकार की खिलाफत करने की नहीं। बता दे की बीते मंगलवार को आईएएस दीपाली रस्तोगी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिस पर मप्र सरकार ने नोटिस देकर जवाब मांगा था।
उनका यह लेख एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित हुआ था। उसके बाद ही उन्हें नोटिस दिये जाने की अटकलें लगने लगी थी। लेकिन मंगलवार को कैबिनेट के लिये मंत्रालय में रहने के दौरान ही मुख्यमंत्री से इस मामले में परामर्श किया गया। उसके बाद नोटिस जारी कर दिया गया। रस्तोगी से एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। नोटिस में कहा गया है कि क्यों न उनके इस कृत्य को अखिल भारतीय सेवा नियमों का उल्लंघन माना जाये। रस्तोगी इस समय आयुक्त आदिम जाति के पद पर पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि इस लेख को लेकर मुख्यमंत्री ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।
गौरतलब है की आईएएस दीपाली रस्तोगी ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये स्वच्छता अभियान की अलोचना की थी उन्होंने अपने लेख में लिखा था कि गोरे कहते हैं कि खुले में शौच गलत है और हम तुरंत रक्षात्मक हो जाते हैं, अपनी सैकड़ों साल की आदत को बदलने के लिए छटपटाने लगते हैं, लेकिन हम ये नहीं जानते हैं कि हम गोरे नहीं है और उनकी वॉशरूम हैबिट हमसे अलग है। दीपाली रस्तोगी ने देश में पानी की कमी पर सवाल उठाते हुए शौचालय निर्माण पर सवाल खड़ा किया है।
उन्होंने कई गांवों में पानी की किल्लत का जिक्र करते हुए कहा था कि जहां महिलाएं एक- दो घड़ा पानी मिलों दूर से लाती हैं, एेसे में शौचालय के फ्लश के लिये इतना पानी कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com