-->

Breaking News

सामाजिक समरसता के लिए इतिहास से न करें छेड़छाड़ : मंत्री चिटनीस

भोपाल। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में विश्व धरोहर दिवस  के मौके पर दो दिवसीय बुरहानपुर सिंहावलोकन कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा कि सामाजिक समरसता वर्तमान का विषय है। इतिहासकार तथा पुरातत्वविद ऐतेहासिक तथ्यों को जस का तस रखें। इनसे सामाजिक समरसता के लिए छेड़छाड़ न कि जाए।

उन्होंने कहा कि भारतीय समाज इन तथ्यों को सही परिप्रेक्ष्य में देखने -समझने के लिए पर्याप्त परिपक्व हो गया है। वे आज अपने गृह नगर बुरहानपुर में विश्व विरासत दिवस के संदर्भ पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहीं थीं।

दो दिवसीय कार्यक्रम क्षेत्र में धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन में जन-सामान्य को जोड़ने के लिये 'धरोहर की बात धरोहर के साथ' की थीम पर के साथ शुरु किया गया। कार्यक्रम में संगोष्ठी, हैरिटेज वॉक, हैरिटेज ड्राइव तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल हुए।

बुरहानपुर संगोष्ठी में प्रागैतिहासिक काल, पुरैतिहासिक काल में बुरहानपुर तथा  यहाँ के कला एवं स्थापत्य, ऐतिहासिक पुरातत्व, मध्यकालीन इतिहास तथा पर्यटन अभिरुचि पर विचार-विमर्श किया गया। दोनों दिवस हैरिटेज वॉक तथा ड्राइव में गुप्तेश्वर मंदिर, दरगाह-ऐ-हकीमी, कुण्डी भंडारा, गुरुद्वारा और जैन मंदिर सहित सहभागियों को ऐतिहासिक महत्व के 22 स्थानों को देखने-समझने का मौका मिलेगा। संगोष्ठी और हैरिटेज वॉक में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण नई दिल्ली के संयुक्त निर्देशक एस.बी. ओटा, बैंगलुरू के पुरातत्वविद् प्रो. रवि कोरिसेट्टर, दिल्ली की हैरिटेल प्लानर डॉ. निशा टंडन, मुद्रा शास्त्री प्रो. एस.के. भट्ट सहित इंटेक, वाकणकर शोध संस्थान, देवी अहिल्या, विक्रम, बरकतुल्लाह तथा जीवाजी विश्वविद्यालय के पुरातत्ववेत्ता और इतिहासकार भाग लेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com