-->

Breaking News

साक्षर, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में जुटें वीरांगनाएं : भूपेन्द्र जैन

ग्वालियर वीरांगना क्लब की आधिकारिक यात्रा पर पधारे रोटरी प्रांतपाल
ग्वालियर। रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3053 के प्रांतपाल रोटे. भूपेन्द्र जैन ’रोटरी क्लब ग्वालियर वीरांगना’’ की आधिकारिक या़त्रा पर पधारे। इस अवसर पर रोटरी क्लब ग्वालियर वीरांगना द्वारा होटल ग्वालियर रिजेन्सी में आयोजित सभा में रोटरी प्रांतपाल रोटे. भूपेन्द्र जैन ने अपने प्रेरणामयी उदबोधन में कहा कि रोटरी आज अपने विभिन्न सेवाकार्यों के चलते जन-जन का आन्दोलन बन चुका है। जिस तरह रोटरी के सेवा प्रकल्पों का विस्तार हुआ है एवं समाज के विभिन्न वर्ग रोटरी से जु़ड़ रहे है, इसे देखते हुये विश्वासपूर्वक कहा जा सकता है कि वर्तमान के साथ भविष्य के स्वर्णिम भारत के निर्माण में रोटरी की महती भूमिका होंगी। 

रोटरी प्रांतपाल  रोटे. भूपेन्द्र जैन ने अपने उद्बोधन में कहां कि अब हम सबका एकमेव उद्देश्य साक्षर भारत, स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत का निर्माण करना है। रोटरी प्रांतपाल ने इस सर्विस प्रोजेक्ट को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए रोटरी क्लब ग्वालियर वीरांगना द्वारा किये जा रहे गंभीर एवं उत्साहपूर्ण प्रयासों की सराहना करते हुये कहां कि  ग्वालियर वीरांगना रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3053 का महत्वपूर्ण क्लब है एवं क्लब की महिला सदस्यों ने रोटरी इण्टरनेशनल द्वारा दिये गये विभिन्न लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अनुकरणीय कार्य किये है। उन्होंने कहा कि साक्षर भारत, स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में रोटरी का महत्वपूर्ण योगदान होगा और प्रत्येक रोटेरियन अपने इस दायित्व को निभाए। इससे पूर्व रोटरी क्लब ग्वालियर वीरांगना की अधिकाधिक यात्रा पर पधारने पर क्लब की अध्यक्ष रोटे. कमलेष षर्मा एवं सचिव रोटे. अनीता गौतम ने पुष्पगुच्छ भेंटकर रोटरी प्रांतपाल रोटे. भूपेन्द्र जैन का आत्मीय स्वागत किया एवं उन्हें अपने क्लब द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सर्विस प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर रोटरी डि. 3053 के सहायक प्रांतपाल रोटे. राजेन्द्र भार्गव सहित रोटरी वीरांगना की पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ रोटेरियन्स प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

हैप्पी स्कूल बनेगा टिकटौली ग्राम का प्राथमिक स्कूल
रोटरी क्लब ग्वालियर वीरांगना की अध्यक्ष रोटे. कमलेश शर्मा एवं सचिव रोटे. अनीता गौतम ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के निर्देशानुसार संचालित किये जा रहे साक्षर भारत, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के निर्माण अभियान के अंतर्गत ग्वालियर जिले के टिकटोली ग्राम के प्राथमिक स्कूल को रोटरी वीरांगना द्वारा हैप्पी स्कूल में परिवर्तित किया जायेगा। इसके लिए टिकटौली ग्राम के प्राथमिक स्कूल में वाष-इन-स्कूल सहित कई प्रोजेक्ट संचालित होंगे। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com