-->

Breaking News

बंद नहीं हुआ अवैध उत्खनन तो पांच साल में सूख जायेगी नर्मदा : राजा पटेरिया

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है। पटेरिया ने आरोप लगाया है की अगर मध्यप्रदेश सरकार ने ईमानदारी से नर्मदा की रक्षा नही की, प्रदुषण मुक्त बनाने के साथ साथ नर्मदा से रेत की अवैध खुदाई पर रोक नही लगाई तो आने वाले पांच सालों में पूरी नर्मदा सूख जाएगी। तब सरदार सरोवर बांध के लिए नर्मदा में मिलना शायद असंभव हो जाएगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे नमामि देवी नर्मदे कार्यक्रम को महज एख धार्मिक नौटंकी बताया। उन्होंने कहा सरकार ने नर्मदा को खतरे में डाल दिया है। इसके बचाव के लिए कोई पुख्ता इंतजाम पूर्व में नही किए है। अभी भी रेत माफिया नर्मदा के साथ साथ सहायक नदी के प्रवाह में बाधा बन रहे है।

मुख्यमंत्री भूल गए है की विज्ञान की विशेषज्ञ संस्थाओं का मानना है की 2004 -05  के मुकाबले 2014 -15  में सरोवर बांध के लिए नर्मदा का निचला धारा जल प्रवाह मात्र 37  प्रतिशत रह गया है।

इसके साथ ही केन्द्रिय जल आयोग के अनुसार नर्मदा के जल वार्षिक अपवाह में 2008 -09  के मुकाबले 2014 -15  में वृद्धि में कमी आई है। लगातार हो रही नर्मदा की खुदाई से जगह जगह गड्ढे बन गए है। जिसके कारण नर्मदा के जल में कमी आती जा रही है। नर्मदा पर इसका बहुत गहरा प्रभाव पड़ रहा है।इससे पर्यावरण पर भी अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है।अगर इसी तरह से चलता रहा तो आने वाले पांच सालों में नर्मदा नदी सूख जाएगाी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com