दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी, कलेक्टर ने सराहा
रीवा |विन्ध्य महोत्सव आयोजन की श्रंखला में आज 9 अप्रैल को दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर लोगों का दिल जीत लिया।
स्थानीय व्यंकट भवन में दिव्यांग बच्चों ने एकल गायन समूह गायन, एकल नृत्य व समूह नृत्य एवं ड्रामा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कलेक्टर राहुल जैन ने कहा कि यह बच्चे किसी से कम नहीं हैं। उनकी प्रतिभा को आगे लाने के उद्देश्य से ही विन्ध्य महोत्सव में यह प्रतियोगिताएँ शामिल की गयी हैं। यह ऐसा आयोजन है जिसमें हर विधा के प्रदर्शन का मौका मिलता है।
उल्लेखनीय है कि समूह नृत्य में राजीव साकेत, दीपक साकेत, भूपेन्द्र नामदेव, एकता दाहिया, प्रीतिका चिकवा, करिश्मा विश्वकर्मा, सानिया खानम, अंजली त्रिपाठी, इशिका सोनी, प्रियंका सोनी, अंकिता सोंधिया, मूसा साह, अंशुमन भुजवा, शेखर बंसल ने भाग लिया। इसी प्रकार समूह गान में दया सागर, बृजेश केवट, बिपिन सेन, राममणि, चिन्तामणि, अमरीश, हनुमंतराम, अनिमेश, रघुधन, नीरज, सुरेश राजाराम, दिलीप पटेल, गोरेलाल ने प्रस्तुति दी जबकि एकल गायन में बिपिन, हनुमंतलाल, दिलीप पटेल, चिंतामणि, राममणि, राजाराम व दया सागर की प्रस्तुति को खूब सराहा गया।
मेंहदी प्रतियोगिता में अंकिता शर्मा को पहला, मंदाकिनी गुप्ता को द्वितीय व विभा गुप्ता को तीसरा स्थान मिला।
विन्ध्य महोत्सव में स्केटिंग खेल प्रतियोगिता में सतना जिले के खिलाड़ियों ने बाजी मारी - विन्ध्य महोत्सव में आज स्केटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें रीवा जिले एवं सतना जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें सतना जिले की कु. विशेषता सिंह ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्केटिंग की प्रतियोगिता में हर्षित भूरारिया ने द्वितीय एवं सूर्यांश सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी राजेश शाक्य ने बताया कि टी.आर.एस. कालेज में फुटबाल प्रतियोगिता में कलेक्टर इलेवन को प्रथम, ड्रीम एफसी को द्वितीय तथा एस.ए.एफ. ब्याज को तृतीय स्थान मिला।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com