-->

Breaking News

CBSE की किताब के पब्लिशर पर FIR, बुक में महिलाओं की बेस्ट फिगर का था जिक्र

नई दिल्लीः सीबीएसई ने 12वीं कक्षा में फिजिकल एजुकेशन की किताब में महिलाओं के फिगर के बारे में पढ़ाए जाने के मामले में पब्लिशर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. गौरतलब है कि इस किताब में लिखा गया है कि जिन लड़कियों का फिगर 36-24-36 होता है, वे सबसे बेस्ट होती हैं. किताब में पुरुष और महिला की फिटनेस के मानकों के बारे में बताया गया है. इसमें बताया गया है कि पुरुष और महिला के शारीरिक आकार में किस तरह का अंतर होता है.

सीबीएसई ने एक बयान में कहा, ‘‘विद्यालयों से यह उम्मीद की जाती है कि वह किसी निजी प्रकाशक की किताब का चयन करते समय बेहद सावधानी बरतेंगे और सामग्री की जांच जरूर की जानी चाहिये जिससे ऐसी किसी भी आपत्तिजनक चीज को हटाया जा सके जिससे किसी वर्ग, समुदाय, लिंग, धार्मिक समूह की भावनायें आहत हों। विद्यालयों को अपने द्वारा निर्धारित किताब की सामग्री की जिम्मेदारी लेनी होगी.’’

कौन है किताब का लेखक और प्रकाशक
कक्षा 12 की फिजिकल एजुकेशन की ये किताब डॉक्टर वी के शर्मा ने लिखी है. इसका प्रकाशन दिल्ली स्थित न्यू सरस्वती हाउस ने ‘‘हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन’’ शीषर्क से किया है. ये किताब सीबीएसई से संबद्ध विभिन्न स्कूलों में फिजिकल एजुकेशन के पाठ्यक्रम में पढ़ायी जाती है. सीबीएसई ने हालांकि स्पष्ट किया कि उसने, ‘‘अपने स्कूलों में निजी प्रकाशकों की किसी भी किताब की अनुशंसा नहीं की है.’’

क्या लिखा था किताब में
किताब के पाठ ‘‘फिजियोलॉजी एंड स्पोर्ट्स’’ के एक अंश में कहा गया, ‘‘महिलाओं के 36-24-36 आकार को सबसे अच्छा माना जाता है. यही वजह है कि मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स प्रतियोगिताओं में इस तरह के शरीर के आकार का भी ध्यान रखा जाता है.’’

किताब को लेकर कैसे शुरू हुआ विवाद
सोशल मीडिया पर किताब का यह अंश वायरल हो रहा है. ट्विटर पर विभिन्न यूजर्स ने तस्वीरें साझा कर इस अंश का जिक्र किया और मांग की कि प्रकाशक इस सामग्री को वापस ले और स्कूलों के पाठ्यक्रम से यह किताब हटाई जाए.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com