प्रदेश के विकास एवं सामाजिक बदलाव के लिए सभी की सक्रिय भागीदारी हो:CM शिवराज
रायसेन : हमारे संतों ने मानव जीवन का एक मात्र लक्ष्य परमात्मा की प्राप्ति और लोक कल्याण बताया है। उन्होंने ईश्वर प्राप्ति के तीन मार्ग बताए हैं जिसमें एक ज्ञान मार्ग, दूसरा भक्ति मार्ग और तीसरा कर्म मार्ग है। मैं कर्म का मार्ग अपनाकर जीवनभर लोगों के समग्र विकास और कल्याण के लिए काम करता रहूंगा। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने औबेदुल्लागंज में प्रसिद्ध साध्वी आस्था भारती की भागवत कथा के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते मेरा कार्य केवल प्रदेश का विकास करना ही नहीं है बल्कि लोगों के सुख और कल्याण की चिंता करना भी मेरा कार्य है। लोगों की उन्नति और तरक्की के लिए मैं जीवन भर काम करता रहूंगा। श्री चौहान ने कहा कि कर्म मार्ग के द्वारा ईश्वर प्राप्ति का आशय यह है कि डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, व्यापारी, राजनीतिज्ञ आदि सभी लोगों को जो जिस पेशे में है वह अपना कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा से लोक कल्याण के लिए करें। कर्म के इस मार्ग से भी ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के स्वस्थ्य और सुखद भविष्य के लिए नदियों और पर्यावरण का संरक्षण करना होगा।
उन्होंने कहा कि नर्मदा सेवा अभियान एक बहुउद्देशीय अभियान है, जिसे जनता की सक्रिय भागीदारी से सफल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा के दोनों तटों पर एक-एक किलोमीटर की दूरी तक सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 02 जुलाई को लाखों लोग नर्मदा के तट पर करोड़ों पेड़ लगाएंगे। उन्होंने कहा कि नर्मदा में मिल रहे दूषित जल को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि नर्मदा तट के सभी गांवों में मुक्तिधाम और शौचालय बनाए जा रहे हैं। नर्मदा घाटों पर स्नान के लिए आने वाली माताएं-बहनें सम्मानजनक ढंग से वस्त्र बदल सके, इसके लिए चेंजिंग रूम भी बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है और समाज को भी इसके लिए सकारात्मक वातावरण बनाने हेतु सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि हमें बेटियों का सम्मान करना है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए पूरे अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास और सामाजिक बदलाव सरकार अकेले नहीं ला सकती, इसमें समाज की सक्रिय भागीदारी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से कोई वंचित न रहे, इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। गरीबों के प्रतिभावान बच्चे चिकित्सा एवं तकनीकी शिक्षाओं से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार द्वारा उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत अंक पाने वाले गरीबों के बच्चों को सरकार पढ़ाएगी।
उन्होंने नशामुक्त समाज बनाने की बात करते हुए कहा कि नशा समाज में अनेक विकृतियां पैदा करता है, शरीर और समाज को खोखला बनाता है। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी के पांच किलोमीटर की सीमा तक एक अप्रैल से शराब की दुकानें बंद कर दी गई है तथा चरणबद्ध तरीके से शराब बंदी की ओर कदम बढ़ाया जाएगा। श्री चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री सुंदरलाल पटवा को पद्भविभूषण मिलना प्रदेष के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा कि श्री पटवा ने जीवनभर प्रदेश के विकास और लोगों की भलाई के लिए काम किया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com