Instagram पर दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने PM मोदी
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब इंस्टाग्राम पर भी सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले वैश्विक नेता बन गए हैं. इस फोटो शेयरिंग ऐप पर पीएम मोदी के कुल 68 लाख फॉलोअर्स हैं, वहीं उनके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नंबर है, जिनके 63 लाख फॉलोअर्स हैं. ट्वीप्लोमेसी ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है.
How do world leaders use Instagram? Check out @B_M's latest #Instagram study https://t.co/bHTMUbcxJG pic.twitter.com/j0qvw1NppU— Twiplomacy 🌐 (@Twiplomacy) 12 April 2017
सोशल मीडिया के उपयोग के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी सक्रीय रहे हैं और ट्विटर पर 28.9 मिलियन तथा फेसबुक पर 40 मिलियन से ज्यादा फोलोअर्स के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेता में शुमार किए जाते हैं.
हालांकि फेसबुक की तुलना में प्रधानमंत्री मोदी इंस्टाग्राम पर कम ही सक्रिय दिखते हैं. यहां उन्होंने महज 53 तस्वीरें ही डाली हैं, जबकि सर्वे के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते 12 महीनों के दौरान 1028 पोस्ट डाले हैं. सर्वे के अनुसार इंस्टाग्राम के जरिये इंटरऐक्शन के मामले में ट्रंप सबसे आगे हैं और प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में चौथे पायदान पर आते हैं.
.@B_M @narendramodi @Pontifex @QueenRania @HHShkMohd @alexstubb Who are the most active world leaders on #Instagram? B_M https://t.co/bHTMUbcxJG pic.twitter.com/furwzApqzk— Twiplomacy 🌐 (@Twiplomacy) 12 April 2017
ट्वीप्लोमेसी की ओर से कराए गए इस सर्वे में करीब 325 इंस्टाग्राम खाते का अवलोकन किया, जिनके कुल 48,705,021 फॉलोअर्स थे. इसके अनुसार सबसे ज्यादा सक्रियता वाले वैश्विक नेताओं की लिस्ट में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज छठे पायदान पर हैं, जो इंस्टाग्राम पर औसतन एक दिन में 3.5 पोस्ट करती हैं.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com