PM मोदी ने रखा सफाई का ख्याल किताब के लोकार्पण के बाद किताब के रैपर को रखा जेब में
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन की शुरुआत करनेवाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए निजी तौर पर यह मिशन कितना अहमियत रखता है? इसका उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान मुजाहिरा किया तो वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए. जैसे ही पीएम मोदी ने किताब के रैपर को अपनी जेब में रखा मंच और दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग अपनी सीट से खड़े हो गए और तालियां बजाकर स्वच्छता के लिए पीएम के कदम की सराहना करने लगे. किताब के विमोचन के बाद पीएम दर्शक दीर्घा में आकर बैठ गए.
देखें वीडियो....
You would be amazed to see what PM @narendramodi did in the video. He is the true torchbearer of @swachhbharat #IAmNewIndia@poonam_mahajan pic.twitter.com/6PrZhwxmH1— Sourabh Choudhary (@MrChoudharyS) 11 April 2017
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की किताब मातोश्री के लॉन्च के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ऐसा किया कि जिसे देखकर सब तालियां बजाने लगे. पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष की लिखी पुस्तक मातोश्री का लोकार्पण किया. इसके बाद पुस्तक पर आधारित नाटक का मंचन भी किया गया. यह पुस्तक इंदौर की महारानी अहिल्या बाई होल्कर के जीवन पर आधारित है.
जब संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग के आडिटोरियम में इंदौर की महारानी रही अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित किताब मातोश्री का विमोचन होना था और मंच पर पीएम मोदी और सुमित्रा महाजन के अलावा संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार भी मौजूद थे. लॉन्च के लिए जब पीएम मोदी को किताब दी गई तो उन्होंने किताब का रैपर हटाकर विमोचन तो कर दिया, लेकिन उसके बाद उन्होंने रैपर और रिबन को नीचे फेंकने की बजाय दोनों हाथों से मोड़ा और उसे अपनी जैकेट की जेब में रख लिया. यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने सराहना की और तालियां भी बजाई.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com