MP की आद्या श्रीवास्तव फेमिना मिस इंडिया-2017 के फाइनल राउंड में पहुंची
भोपाल। रविवार को दिल्ली में नॉर्थ जोन कॉम्पीटिशन यानी सेमीफाइनल राउंड में आठ राज्यों की गल्र्स ने पार्टिसिपेट किया। इनमें एमपी के शहडोल की आद्या श्रीवास्तव ने फाइनल में जगह बना ली है। इस दौरान उनके साथ भोपाल की अवनी मिश्रा और सिवनी की मेनका राय भी इस सेमीफाइनल में प्रतिभागी के तौर पर शामिल थीं।
बनीं मिस एमपी
इस दौरान आद्या को मिस एमपी के खिताब से नवाजा गया। साथ ही उन्हें पचास हजार रुपए का केश प्राइज के साथ अन्य पुरस्कार भी दिए गए। गौरतलब है कि इस दौरान इंडियन कॉउचर राउंड और गाउन राउंड में प्रतिभागियों ने अपना टैलेंट दिखाया।
यह कॉम्पटीशन मेरी मां का सपना
इस दौरान आद्या ने बताया कि वह इससे पहले भी मिस इंडिया कॉम्पटीशन में भाग ले चुकीं हैं उन्होंने कहा कि पहली बार वह ऐसे ही बिना किसी तैयारी के इस कॉम्पटीशन में आईं थीं और सेमीफाइनल में वह कॉम्पटीशन से बाहर हो गईं। तब मेरी मां ने मुझे कहा कि तुम अब अगली बार पूरी तैयारी के साथ जाना जब तुम बिना तैयारी के इस कॉम्पटीशन में इतनी दूर तक जा सकती हो तो तैयारी करके तो मिस इंडिया जरूर बनोगी। इसलिए यह कॉम्पटीशन मेरी मां का सपना भी बन गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com