-->

Breaking News

शक्तिपुंज एक्सप्रेस पटरी से उतरी, यात्रियों में मचा हड़कंप

जबलपुर । हावड़ा से चलकर जबलपुर आ रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस का एक पार्सल कोच सोमवार सुबह ब्यौहारी स्टेशन पर पटरी से उतर गया, जिससे यात्रियों में हडक़ंप रहा। बाद में पटरी से उतरे इस कोच से पूरी ट्रेन को अलग करके ट्रेन को जबलपुर की ओर रवाना किया गया। ट्रेन लगभग एक घंटा लेट हो गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार सुबह 10.51 बजे जब गाड़ी संख्या 11448 अप हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ब्यौहारी स्टेशन पर पहुंची और वहां से रवाना होने लगी, तभी इंजन के पीछे का पार्सल कोच नंबर 07832 के अगले दो चक्के लाईन से उतर गए। तुरंत ही उप स्टेशन प्रबंधक रामअवध सिंह यादव एवं यातायात निरीक्षक एच पाण्डेय घटनास्थल पर पहुंच कर पटरी से उतरे कोच को गाड़ी से अलग करा कर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को जबलपुर रवाना किया। माना जा रहा है कि यह घटना प्रथम दृष्ट्या इंजीनिरिंग विभाग की लापरवाही से हुआ है, इसके बावजूद कटनी सिंगरौली रेलखंड के सहायक मंडल अभियंता नीरज श्रीवास्तव घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com