-->

Breaking News

ऑस्ट्रेलियाई PM को PM मोदी ने दी कोहली-स्मिथ की मिसाल

नई दिल्ली : भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आतंकवाद से निपटने में सहयोग को बढ़ाने से जुड़े समझौते समेत कुल छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर आयोजित जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने टर्नबुल को दोनों देशों के संबंधों में गर्माहट लाने के लिए विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियन कैप्टन स्टीव स्मिथ की मिसाल दी। हालांकि यह बात और है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में कोहली और स्मिथ के रिश्ते काफी गर्मागर्मी वाले रहे थे।

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम से कहा, 'पिछले महीने हमने बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी का रोमांच देखा। ऑस्ट्रेलिया की संसद में 2014 के अपने भाषण में मैंने महान बल्लेबाजों सर डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंडुलकर का जिक्र किया था। आज भारत में विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया में स्मिथ युवा क्रिकेट टीम को शेप दे रहे हैं।'

मोदी ने इसके बाद टर्नबुल से मुखातिब होते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है आपका भारत का यह दौरा स्मिथ की बैटिंग और दूसरे कप्तानों जैसा प्रॉडक्टिव साबित होगा।' इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने उनके देश में पढ़ने के लिए आने वाले भारतीय छात्रों को लेकर कहा, 'भारतीय छात्रों को उत्कृष्ट अवसर देना हम जारी रखेंगे।'

इससे पहले टर्नबुल ने सोमवार सुबह राष्ट्रपति भवन में अपने औपचारिक स्वागत के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों में इस दौरे से और मजबूत की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी विकास के पथ पर इस उत्कृष्ट राष्ट्र की प्रभावपूर्ण अगुवाई कर रहे हैं। भारत की उपलब्धियां दुनिया के लिए उदाहरण हैं। हम (ऑस्ट्रेलिया) भारत के साथ मिलकर पहले से कहीं अधिक घनिष्ठता के साथ काम करना चाहते हैं।’ टर्नबुल रविवार को चार दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com