-->

Breaking News

नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग, 2 की मौत

श्रीनगर। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन कर फायरिंग की। इस बार उसने सीमा रेखा के पास राजौरी के नौशेरा सेेक्टर में भारी मोर्टार दागे। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से की गई इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हुई है। मरने वाले दोनों एक ही परिवार के हैं। फायरिंग में एक तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को इसी क्षेत्र में सीजफायर का उल्लंघन कर फायरिंग की थी। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी। शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने अरनिया सेक्टर में फायरिंग की थी।

पाकिस्तान की ओर से भारी मोर्टार दागे गए
जानकारी देते हुए राजौरी के डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में दो आम लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से भारी मोर्टार दागे गए हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित हमारी चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। वे छोटे हथियारों और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं और मोर्टार दाग रहे हैं।

भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
मेहता के मुताबिक कि उन्होंने सुबह 7.15 बजे गोलीबारी शुरू कर दी। हमारी सेना उनके हमले का करारा जवाब दे रही है। पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी के चलते नौशेरा सेक्टर में सीमावर्ती गांवों के 14 परिवारों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com