-->

Breaking News

भाजपा अपने चारित्रिक भ्रष्ट-दाग़ी नेताओं-मंत्रियों का इस्तीफ़ा क्यों नहीं लेती : कांग्रेस विधायक

भोपाल। मंत्री लाल सिंह आर्य के माखनलाल हत्याकांड मामले में आर्य और बीजेपी सरकार घिरती नजर आ रही है। विपक्ष एक के बाद एक शिवराज सरकार पर हमले बोल रहा है और आर्य के इस्तीफे की मांग कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बाद कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने लाल सिंह आर्य के इस्तीफे की मांग की है और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

जीतू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है की भाजपा अपने आरोपी, चारित्रिक भ्रष्ट या दाग़ी  नेताओं-मंत्रियों का इस्तीफ़ा क्यों नही लेती...दागियों का समूह एक दूसरे के दाग ढाँक रहा है?

आगे जीतू ने लिखा है की जो भाजपा 'केजरीवाल' से दो करोड पर इस्तीफ़ा माँगती है उसके मंत्री आर्य हत्या के आरोपी..! अब इस्तीफ़ा क्यों नही लेते? चरित्र का विचित्र चित्र?

जीतू ने लिखा है की भाजपा और नैतिकता एक दूसरे के विरोधी हैं...जहाँ भाजपा है वहाँ नैतिकता नही, और जहाँ नैतिकता है वहाँ भाजपा नही...नैतिकता की हत्यारी है भाजपा..।

आगे जीतू ने लिखा है की मंत्री लाल सिंह आर्य का इस्तीफ़ा क्यों नही हुआ? हत्या के आरोपी मप्र का विकास करेंगे या विनाश? शिवराज जी लोकतंत्र में तानाशाही अच्छी नही।

साथ ही जीतू ने भोपाल देह व्यापार में पकड़े गए नीरज शाक्य का भी इस्तीफा मांगते हुए कहा है की सच में भाजपा 'पार्टी विद डिफ्रेंस' है...सैक्स रैकेट इनका, शिशु तस्कर ये, 500 करोड का हवाला इनका, हत्यारे ये...और तो और आईएसआई एजेंट भी...छी!

गौरतलब है की 13 अप्रैल 2009 की रात 8.15 बजे विधायक जाटव की लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भागीरथ प्रसाद के प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य पर यह आरोप है की उनहोने कहा था कि विधायक माखनलाल जाटव को गोली मार दो, जिंदा नहीं बच पाए। यह बयान गोहद विधायक माखनलाल जाटव हत्याकांड में प्रकरण की सुनवाई के दौरान प्रत्यक्षदर्शी बनवारीलाल जाटव ने दिए थे| माखनलाल के परिजनों ने लाल सिंह आर्य के खिलाफ कोर्ट में आवेदन दिया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com