48 घंटो के बाद भी मंदिर से हार चुराने वाला पुलिस गिरफ्त से दूर
भोपाल। गांधी नगर स्थित लाउखेड़ी में बने हनुमान मंदिर से शुक्रवार को दिन दहाड़े पूजा के बहाने आए एक व्यक्ति और किशोर ने मूर्ती पर चढ़ा तीन किलो वजनी एक लाख रूपये कीमद का चांदी का हार चोरी कर लिया था। इस मामले में मंदिर समिति ने पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटैज पुलिस को सौंप दिये हैं। इसके बाद भी पुलिस आरोपी का सुराग नहीं जुटा सकी है। समान हुलिये के एक संदिग्ध को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर को मंदिर में एक बालक और एक वयक्ति पूजा के बहाने आए। यहां उन्होने पुजारी से जल चढ़ाने के लए लोटे के संबंध में पूछा। पुजारी ने लोटा बाहर होने की बात कही। तभी बालक के साथ पुजारी लोटा लेने बाहर चले गए। इसी बीच आरोपी ने मूर्ती पर चढ़ा तीन किलो वजनी चांदी का हार चोरी कर लिया। जिसकी कीमत करीब एक लाख रूपये है। इससे छह माह पूर्व में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर से करधानी चोरी कर ली थी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com