CM शिवराज का बड़ा एलान, 'नर्मदा नदी में आज से रेत खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध'
भोपाल। प्रदेश में नदियों से हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज पत्रकारों से चर्चा कर कहा है कि नर्मदा नदी में आज से रेत खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके लिए सरकार आज ही अधिसूचना जारी करेगी।
सीएम ने बताया कि प्रदेश की सभी नदियों में मशीनों से रेत उत्खनन पर भी तत्काल प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंत्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में ऐ कमेटी बनायी जा रही है। जो साईन्टिफिक तरीके से उत्खनन बतायेगी। रिपोर्ट के आने तक रेत के खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। रिपोर्ट आने के बाद ही नर्मदा से उत्खनन किया जा सकेगा। प्रदेश के कई जिलों में नदियों से मशिनों के द्वारा नदियों से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। लेकिन सरकार ने कड़ा रुख करते अपनाते हुए कहा है कि अवैध उत्खनन के मामले में जब्त मशीने, वाहन राजसात किए जाएंगे। इससे पहले अगर कोई अवेध रेत उत्खनन करता पकड़ा जाता था तो सामान जब्त कर जुर्माने का प्रवधान था। लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद अब सभी सामान को राजसात किया जाएगा।
रेत के अवैध उत्खनन को रोकने सरकार दूसरा विकल्प ले कर आएगी। सीएम ने बताया कि पत्थर को पीसकर रेत को बनाया जाएगा जिसे मैनुफैक्चर्ड रेत कहा जाएगा। मशीनों से सभी नदियों पर आज से ही उत्खनन बंद किया लाएगा। जो लोग ऐसा करते पाए जाएंगे उनकी मशीनें जब्त कर राजसात की जांएगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com