दीनदयाल जी ने कहा था दरिद्र ही नारायण है, भगवान है उसकी सेवा करो: CM शिवराज
बैतूल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रविवार की दोपहर हेलीकाप्टर से भैसदेही विधानसभा के आदिवासी गांव बेलकुण्ड पहुचे वे आज भाजपा के पार्टी के लिए समय दान करने के लिए आये थे।उन्होंने 50 से ज्यादा आदिवासियों के घरों में दीनदयाल जी के फोटो युक्त पोस्टर दीवारों पर लगाये ।उन्होंने यहाँ एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले दो दिनों तक भाजपा का हर कार्यकर्ता गांव गांव और घर घर जाकर सेवा भावना से काम करेगा और पार्टी की योजना सरकार की योजना बताएंगे ।श्री सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने कहा है कि दरिद्र ही नारायण है भगवान है इसलिये यह तय किया है कि गरीबो के घर घर जाकर उनकी समस्या का निराकरण किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने कानून बना दिया है और अब कोई भी बिना जमीन के नही रहेगा ।गरीबी की नई परिभाषा बताते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगो के पास ट्रेक्टर चार पहिया वाहन और पक्का मकान होगा और सरकारी नौकरी में हो तो उसे गरीब नही माना जायेगा।सरकारी में उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं को भी गरीब माना जायेगा उन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ मकान और जमीन का पट्टा दिया जाएगा।शिक्षित युवाओ को भी अब स्वरोजगार करने के लिए कर्ज दिया जाएगा और सरकार बैंक गारंटी लेगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com