-->

Breaking News

ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने थाने में किया हंगामा

मनगवां थाना के आंबी गांव के पास रविवार सुबह 10 बजे ट्रैक्टर पलट जाने से उसकी चपेट में आए बद्री कोल 42 वर्ष निवासी गोंदरी की मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक संजय कोल निवासी गोंदरी ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और इसे दुर्घटना नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया हादसा बताते हुए आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मामला सुलझता न देख परिजन शव लेकर मनगवां थाने पहुंचे थे जहां वे लगातार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस की समझाइश के बाद गुस्सा शांत हुआ और शव लेकर चले गए।
कम उम्र का है चालक
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक संजय कोल ट्रैक्टर लेकर गोंदरी गांव जा रहा था। इसी बीच आंबी गांव के पास ट्रैक्टर पलट गया और उसकी जद में आने से बद्री की मौत हो गई। जबकि परिजनों का आरोप है कि आरोपी ट्रैक्टर चालक न सिर्फ कम उम्र का है बल्कि जानबूझकर उसने ट्रैक्टर चढ़ा दिया है। जिसके चलते आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। जांच में जुटी पुलिस की माने तो आरोपी का नाम मतदाता सूची में शामिल है। जिसके तहत वह बालिग है। जबकि दुर्घटना के बाद लगातार आरोप लग रहे थे कि कम उम्र के लोग वाहन चला रहे हैं उसके तहत आरोपी संजय कोल की भी उम्र कम है और वह ट्रैक्टर चालन के लिए फिट नहीं है। ऐसे में आरोपी पर नाबालिग वाहन चालन का भी मामला बनता है। लेकिन दस्तावेजों के हिसाब से वह 18 वर्ष से ऊपर उम्र का है।
ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसकी चपेट में आए एक व्यक्ति की मौत हो गई है। परिजन आरोपी के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उन्हें समझाइश दी गई कि मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया जाएगा। मामला शांत हो गया है। कार्रवाई की जा रही है।
-सीके सिंह, एसआई, थाना मनगवां

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com