-->

SEX RACKET: लॉज और होटलों में भी लड़कियां सप्लाई करता था गिरोह का सरगना वीर

भोपाल। सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार मामा भांजे दिनेश और रमेश ने साइबर पुलिस के सामने नाया खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि गिरोह का सरगना सुभाष उर्फ वीर पुराने भोपाल के पांच होटल संचालकों के संपर्क में था। बाहर से आने वाले अधिकांश ग्राहक इन पांच होटलों में ही ठहराया जाता था। जहां उन्हे अवैध रूप से शराब और शवाब दोनों ही महौया कराई जाती थी। पुलिस ने इन होटल संचालकों से भी पूछताछ करेगी।
एआईजी साइबर क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार दिनेश और रमेश ने पूछताछ में बताया कि गिरोह के सरगना वीर की घोड़ानिक्कास स्थित लक्ष्मी लॉज, सिंधी कॉलोनी के मयूर होटल, आजाद मार्केट स्थित शिखा होटल सहित पुराने भोपाल के दो अन्य होटलों में वीर की साट-गांठ थी। आरोपी अपने कम बजट वाले ग्राहकों को इन पांच होटलों में किसी भी एक में ठहराता था। रूम चार्ज से लेकर लड़की और शराब तक सब कुछ ग्राहकों को महौया कराया जाता था। इसके लिये बकायदा पूरा पैके ज एक से एक सप्ताह तक का ग्राहकों को दिया जाता था। अब पुलिस आरोपियों द्वारा बताई कहानी वेरिफाइ कराने पुलिस होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों की खंगालेगी। वहीं होटल मालिकों और कर्र्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। इधर वीर की तलाश में जुटी पुलिस की टमें लगातार उसके संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। हालांकि रविवार को भी आरोपी की गिर तारी नहीं हो सकी।
- यह है मामला
तीन दिन पूर्व साइबर सेल को एक शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया था कि देहव्यापार करने वाले अश्लील साइट के जरिए अपना काला धंधा चला रहे हैं। इस आधार पर पुलिस ने पड़ताल की और भोपाल की पॉश अरेरा कॉलोनी के ई.7 मकान में छापा मारा। यहीं से वेबसाइट संचालित हो रही थी। पुलिस ने 9 लोगों को गिर तार किया है। इन सभी का अलग.अलग काम था। आरोपियों के नाम दिनेश पिता भारत सिंह(23) सुरेश गेहलोत पिता प्रेम सिंह(33) रवि पिता दिनेश प्रजापति (26) हरजीत धनवानी(26) कृष्ण कुमार पिता तिलक राज जयसवाल (21) सुरेश पिता मायाराम बेहलानी (30) मिसवार उद्दीन पिता भामसुद्दीन (22) को गिर तार किया है। इनका एक साथ सुभाष उर्फ वीर द्विवेदी फरार हो गया है। ये लड़कियों को होटल में रिसेप्शन, कॉले सेंटर और ब्यूटी पार्लर में नौकरी के बहाने बुलाते थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com