-->

Breaking News

मामा शिवराज ने धोए भांजी के पैर, आदिवासी के घर खाया खाना

बैतूल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बैतूल के गाँव बेलकुण्ड में साधारण कार्यकर्ता बनकर पहुंचे । शिवराज का हेलीकॉप्टर करीब 3.30 बजे बेलकुण्ड के हेलीपैड पर उतरा उन्होंने यहाँ मौजूद कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। हेलीपैड से शिवराज बेलकुण्ड ढाना पहुंचे इस दौरान उन्होंने घर घर जाकर दीनदयाल जी के पत्रकों का वितरण किया और घरों में स्टिकर चिपकाएं। लोगों से मिलने के दौरान शिवराज एक घर में रुके और उन्होंने घर के दरवाजे चौखट पर बैठकर ग्रामीण महिलाओं की समस्या सुनी तभी वहां एक बालिका आरती की थाल लेकर उनके स्वागत के लिए पहुंची तो शिवराज ने उस बालिका को रोककर पहले उसके पैर धोए और बालिका के पैर छुए। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में एक साधारण कार्यकर्ता की हैसियत से पहुचें और समयदान किया ।

उन्होंने बेलकुण्ड गांव में बूथ समिति की बैठक ली, इसके बाद मंडल कार्यकारिणी बैठक ली। मुख्यमंत्री इस बैठक के बाद जिला पदाधिकारी, स्थायी आमंत्रित सदस्य और मंडल प्रभारियों को बैठक भी ली । सबसे खास यह है कि वे आदिवासी मोतीराम टाण्डिलकर के घर गए और उन्होंने यहां खाना खाया। खाने में उन्हें आलू भटे की सब्जी, बाजरे की रोटी, दाल चावल और टमाटर की चटनी खाई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com