रीवा में खुलेआम मेडिकल स्टोर में मिल रही नशे की दवाइयां
रीवा | जिले में मेडिकल नशे कारण विक्षिप्त मरीजों के आंकड़े बढ़ना चिंता का विषय है। संजय गांधी अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में भर्ती मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ रही है। जिसकी सबसे बड़ी वजह है मेडिकल नशे के आदी मरीज, अगर मरीजों को यह नशा नहीं मिलता है तो वह घर का समान तक बेच देते हैं। इतना ही नहीं अगर इन व्यक्तियों को कुछ समझाया जाए तो समझने के बजाय परिजनों से वाद विवाद करने लगते हैं।
जिस कारण उनके परिजन भी उन्हें कुछ नहीं कहते और इसी के चलते वह नशे का इतना आदी हो जाता है कि उसे उसके अलावा कुछ नहीं समझ में आता और अंत में वह विक्षिप्त हो जाता है। जिसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है। संजय गांधी अस्पताल के चारों ओर मेडिकल स्टोर संचालित है जहां पर कई मेडिकल स्टोर संचालक खुलेआम नशे की दवा बेचते हैं। इतना ही नहीं अगर नशे के लिए पैसे की कमी पड़ती है तो वो लोग अपना खून तक बेचने से गुरेज नहीं करते हैं।
नशीली दवाइयों का सेवन करने वालों को संजय गांधी अस्पताल के चारों ओर दवाइयां आसानी से मिल जाती हैं। जिसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ प्रशासन को भी है। अस्पताल में आए दिन हो रही चोरियों में भी ऐसे ही लोग सक्रिय रहते हैं। लेकिन न तो अस्पताल प्रबंधन आज तक कुछ कर पाय और न ही प्रशासन ने कोई कडे कदम उठाए। नशीली दवाइयों के दलाल इतने सक्रिय हैं कि भोले-भाले लोगों को आसानी से अपने चंगुल में फंसा लेते हैं। पहले तो उनकी लत डालने के लिए अपना पैसा खर्च करके नशे के आदी बनाते हैं और फिर उन्हीं से पैसा खर्च कराते हैं जब पैसा नहीं रहता है।
दवाइयों का नशा करने वालों के दिमाग पर असर पड़ता है जिस कारण वो विक्षिप्त हो जाते हैं। नशे की आदत से इसके दिमागी हालत ठीक नहीं है जिस कारण इसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
डॉ. प्रदीप कुमार, विभागाध्यक्ष मानसिक रोग विभाग
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com