-->

Breaking News

छः माह पहले हुई चोरी का हुआ पर्दाफाश

छः माह पहले हुई चोरी का पर्दाफास

शहडोल ।प्रदीप मिश्रा ।

धनपुरी थाना अन्तर्गत अमलाई ओ सी एम में दिनांक 3-4/12/16 की दरम्यानी रात्रि 10-15 अज्ञात चोरो व्दारा स्टोर में रखी केवल करीब 100 मीटर तथा एक गार्ङ का मोबाईल चुरा ले गयें थे जो गार्ङ गोरे लाल यादव की रिपोर्ट पर  अपराध क्र. 336/16 धारा 457,380 भादवि कायम कर प्रकरण की विवेचना की जा रही थी । काफी प्रयासों के बाद  भी कोई पता नही चल पा रहा था  जो मुखविर लगायें गयें  थे । एक मुखविर ने सूचना दी कि राज कुमार पाण्ङेय निवासी धनपुरी न. 03 चोरी का मोबाईल चला रहा हैं जिसे पकङकर पूछताछ करने पर पहले तो काफी मासूम बन रहा था जो हिकमतअमली से पूछताछ करने पर टूट गया तथा निम्नाकिंत आरोपीगण जिसमें अमलाई ओ सी एम का प्राईवेट  सिक्योरिटी गार्ङ शाकील मोहम्मद भी शामिल पाया गया । घटना में चोरी गया मोबाईल बरामद कर लिया गया है इस घटना में  आठ आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लिया गया है । शेष आरोपीगणों की गिरफ्तारी  के प्रयास जारी है  इस  प्रकरण में  टी आई सतीस व्दिवेदी के अलावा , पी एस आई विपिन पाल , सउनि बी एल कोरी , ,सउनि शुभवंत चतुर्वेदी , प्रआर रामेश्वर पाण्ङेय , आर ज्ञानेन्द्र , आर जयवेन्द्र , प्रआर स्वतंत्र सिह , आर सत्य प्रकाश , आर सतीश चौरसिया ,आर मनीष पाण्ङेय .चा. आर कृष्णा की महत्वपूर्ण भूमिका रही गिरफ्तार आरोपीगणों के नाम निम्नानुसार हैं।  1 - सलीम खांन , 2-दीपक तोमर ,3- सुखराम बैगा , 4-राजकुमार पाण्ङेय ,5- सूरज वर्मन , 6-धर्मदास , 7-शकील खांन ,8 लल्ला बैगा  को गिरफ्तार कर न्यायालय पेस किया गया है

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com