पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार पर जमकर बोला हमला
भोपाल। राजधानी के तात्या टोपे नगर स्थित दशहरा मैदान में किसानों की मांगों को लेकर सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का साथ देने दुसरे दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपनी बात नोटबंदी से शुरू की। उन्होंने बताया नोटबंदी का सबसे बुरा असर किसानों पर पड़ा है। जिसके कारण आज किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आया है। उन्होंने नोटबंदी को असफल बताते हुए कहा कि यह क्यों की गई आज तक समझ में नहीं आया। अपने संबोधन में उन्होंने यह बात कही। सिंधिया के सत्याग्रह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपवास की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि महलों में रहने वाले यहां खटिया पर सो रहे हैं और अपने को किसान का बेटा कहने वाले फाइव स्टार सुविधाओं में उपवास कर रहे थे।
नोटबंदी के प्रभाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद आयात शुल्क कम कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि इससे विदेश से अनाज, दलहन, तेल आयात करने वालों को लाभ पहुंचा। इसका असर किसान पर हुआ, क्योंकि सरकार उसके उत्पादन का केवल 30 प्रतिशत ही समर्थन मूल्य पर खरीदती है, बाकी व्यापारी खरीदते हैं। जब व्यापारियों को आयात किया गया सामान कम दाम में मिल रहा है तो वह किसानों से महंगा क्यों खरीदेगा।
उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रमक सामग्री का प्रचार करने को लेकर आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा और कथित गौरक्षकों पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरएसएस देश के लिए खतरा है। वह देश को बांटना चाहता है। दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे झूट और नफरत फैलाने वाले मेसेजेस के खिलाफ खुल कर लड़ने का आह्वान किया। "कई बार मेरी ही पार्टी के नेता मुझसे कहते हैं कि मैं आरएसएस के खिलाफ क्यूँ बोलता हूँ. मगर ये बेहद ज़रूरी काम है. संघ ने शुरू से अफवाहें फैलाने की ट्रेनिंग दी है, अब सोशल मीडिया आ गया है, ग्वाटेमाला की वीडियो क्लिप को भारत की बता कर नफरत फ़ैलाते हैं, खुद इनके नेता जैसे किरण रिजिजू बीफ खाने की बात क़ुबूल करते हैं, मोदी का वीडियो है जिसमें वोह कहते हैं की उनके मित्र बूचड़खाने चलाते हैं, मगर कांग्रेस को इस सब डिफेंसिव होने के पर जम कर जवाब देना चाहिए". अमित शाह के यह कहने कि कांग्रेस की कोई आइडियोलॉजी नहीं, सिंह ने कहा अमित शाह की आइडियोलॉजी सब को पता है, कोर्ट ने ताड़ी पार कर दिया था.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसानों की लड़ाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लाद दिए गए हैं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से आ्रवान किया कि पहले किसान, मजदूर और कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ी जाएगी और उसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव की।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com