-->

Breaking News

50 लाख के घोटाले में 6 लाख 91 हजार की होगी वसूली कार्यवाही बना दिखावा सरपंच सचिव से 6 लाख 91 हजार की होगी वसूली 33 शौंचालय व 149 अधूरे शौंचालय के लिए निकाला गया रिकवरी

50 लाख के घोटाले में 6 लाख 91 हजार की होगी वसूली कार्यवाही बना दिखावा

सरपंच सचिव से 6 लाख 91 हजार की होगी वसूली

33 शौंचालय व 149 अधूरे शौंचालय के लिए निकाला गया रिकवरी

अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा/प्रदीप मिश्रा -8770089979
जिले के जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत बरगवां में शौंचालय घोटाला के दोषियों को बचाने के लिए जिला प्रषासन व नेताओं ने कमर कस ली है और पूरी ताकत लगाते हुऐ जिला प्रषासन व जांच अधिकारियों से सांठ गांठ बनाकर लगभग 50 लाख के घोटाले को 6 लाख 91 हजार बनाकर दोषियों के बचाने का रास्ता आसान बना दिया है लगातार बरगवां के ग्रामीणों को न्याय का इंतजार था जिसमें न्याय संगति न करते हुए कार्यवाही को दिखावा बना दिया गया है व पूरा भ्रष्टाचारी अमला बचाने की जुगत में लग गये है हम लगातार इस मुद्दे को लेकर पड़ताल जारी रखे हुऐ है जिसमें जिला प्रषासन व नेताओं का भी चेहरा बे नाकाब होे रहा है सत्ताधारी भाजपा नेता व अमलाई क्षेत्र के प्रतिष्ठित कारोबारी नेता भी अब इस मामले में पूरा समय दे रहे है व सरंपच सचिव को बचाने में कोई कसर नही छोड रहे है यहां सेठ कम्पनी नामक सक्स लगातार क्षेत्र में अपना अधिपत्य जमाये हुऐ है और अब इन्होने एक नई रणनिति अपनाते हुऐ काम शुरू किया है जिसमें अपने विरोधियों को कैसे अपने चंगुल में लेना है यह इनसे बाखूबी आता है आज तक जो इनके विरोध के स्वर भरते थे वही आज इनके गुलाम बनते दिख रहे है और इसी का खामियाजा गांव के भोली भाली जनता को भोगना पड़ रहा है जिसमें सरंपच सचिव के साथ पंचों ने मिलकर शौंचालय के अभियान को गंदा अभियान बनाकर पैसा कमाया है जिसमें लगातार दबाव के कारण जिला प्रषासन भी इनके आगे नत मस्तक हुआ है और अब दबाव में आकर 50 लाख के घोटाले को नाम मात्र की कार्यवाही बना दिया है क्यांेकि सीधी बात है कि इतना पैसा भरने में सरंपच सचिव नाकाम होगें व जेल की हवा खाने को मजबूर होगें इसी घोटाले से निजात पाने के लिए सेठ कंपनी व बाहुबलीयों ने और भाजपा के बडे नेता ने पूरी जुगाड के साथ आखिर कार इस घोटाले में सफलता पाई व सेठ की गंगा में सरंपच सचिव व पंचों ने डुबकी लगाते हुए पुन्य अर्जित करते हुए अच्छे पैसे कमाये आखिर बरगवां के विकास में ये व्यक्ति कब तक रोडा साबित होगें व इनकी हुकूमत कब तक चलेगी यह गांव के ग्रामीणों के जहन में व सरपंच सचिव के सजा मिलने का इंतजार कर रहे है।
पंचायत में कहार बने मालामाल
ग्राम पंचायत बरगवां में कहार बंधुओं ने वैसे तो इतिहास रचने का काम किया है यहां अभी तक इनको सेठ कम्पनी का सहारा मिलता आया है जिससे इनकी दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की हुई है पंचायत के विकास में रोडा रहे है और पंचायत में कोई सदस्य न होते हुए भी लाखों कमाये है अगर इनके आय व्यय का हिसाब लिया जाये तो गांव के दुसरे नम्बर के सेठों में इनकी गिनती आने लगी है यही बडे सेठ की कृपा है जिसको पाकर यह धन्य हुऐ है इन्होने शौंचालय ही नही सडक निर्माण ग्रेवल मार्ग फर्स नाद निर्माण नाली निर्माण में खूब पैसा कमाये है इन दिनों पूरा पंचायत का दरोमदार इनके उपर है और इनका कहना है जब तक सेठ की कृपा है काम ऐसा ही चलता ही रहेगा।
भ्रष्टाचार की चंगुल से मुक्ति पाने को तरस रहा पंचायत
ग्राम बरगवां भूमि ऐतिहासिक भूमि है जहां पर्यावरण तलाब मंदिर नादियां यहां की साज सज्जा है व यहां कई विरासतें पंचायत के कर्ता धर्ताओं ने मिटाने का काम किया है आज बरगवां का रोम रोम रो कर पीडा बयां कर रही है व भ्रष्टाचार के चंगुल से मुक्ति पाने के लिए बरगवां भूमि के वीर सपूतों का इंतजार कर रही है बरगवां में विकास को लेकर कई करोडो आये और इसमें डुबकी लगाकर सेठ कम्पनी की उत्पत्ति हुई और सेठ बरगवां के लिए नासूर बनते जा रहे है इनको ब्राम्हण विरोधी भी कहा जा रहा है जो कि बरगवां के इतिहास को मिटाने का काम करते आये है इनसे समूचा बरगवां ब्राम्हण मोहल्ला इनसे नाराज है और जब की ब्राम्हण मोहल्ले की कृपा से ही इनके चार चांद लगे है जिसको वह भूलते जा रहे है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com