-->

Breaking News

8 हजार गांव गलत तरीके से कर दिए खुले से शौचमुक्त

एमपी ऑनलाइन न्यूज़, भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन में मध्यप्रदेश में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसे लेकर प्रदेश के कलेक्टरों ने सरकार को गुमराह किया। यह कारनामा एक दो कलेक्टरों ने नहीं बल्कि सभी 51 जिलों के कलेक्टरों ने किया है। इन अफसरों ने 8 हजार से अधिक गांवों में कागजों पर शौचालय बताकर उन गांवों को ओडीएफ घोषित करा दिया। उनकी ये कागजी कार्रवाई भोपाल में बैठे सरकार के आला अफसरों ने पकड़ ली है और उन्हें गलती सुधारने के लिए 25 दिन का समय दिया है। ओडीएफ के मामले में राज्य सरकार ने कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि इसी माह जिन गांवों को ओडीएफ बताया है, वहां सौ फीसदी शौचालय बनवाने का काम करें और इसकी रिपोर्ट शासन को दें। राज्य कार्यक्रम अधिकारी राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण डॉ. अतुल श्रीवास्तव द्वारा इसको लेकर जारी निर्देशों में कहा है कि अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया ने 13 जुलाई को वीसी के दौरान इसके निर्देश दिए थे। इसके परिपालन में भेजी गई रिपोर्ट में भारी फर्जीवाड़ा सामने आया है। जांंच के बाद पता चला है कि अभी भी 8338 ओडीएफ घोषित गांव ऐसे हैं, जहां शौचालय विहीन आवास हैं। इस काम को 31 अगस्त तक पूरा कराएं।  

इन जिलों के 100 गांवों की फर्जी रिपोर्ट
जिन जिलों में सौ से अधिक गांवों को शौचालय विहीन आवास होने के बाद भी ओडीएफ घोषित किया गया है, उनमें बालाघाट, भिंड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, धार, गुना, होशंगाबाद, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खरगोन, मंडला, नरसिंहपुर, नीमच, रायसेन, राजगढ़, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शाजापुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, विदिशा शामिल हैं। सबसे अधिक 919 ओडीएफ ग्रामों के फर्जी आंकड़े रीवा जिले से सामने आए हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com