-->

Breaking News

नारी का सबसे बड़ा गुण धैर्य है...

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। नारी का सबसे बड़ा गुण धैर्य है, जो सृजन का आधार है। सृजन में निजता है, अस्तित्व की पहचान है। कोई कार्य छोटा-बड़ा नहीं होता, अत: छात्राओं को रूचि के अनुसार उद्यम का चयन कर उसकी प्लानिंग कर, उसमें आने वाली बाधाओं को दूर कर विश्वास के साथ उसे प्रारम्भ कर आगे बढ़ाना चाहिए। हमें ईश्वर से माँगने के बजाय अपनी प्रतिभा को पहचानना चाहिए। समय के परिवर्तनों को पहचानकर अपने उद्योग में लगना, क्रिएटिव रहना सफलता का आधार है। 

उक्त विचार विकास जाट ने स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अन्तर्गत शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय गुना में स्वरोजगार पर बोलते हुए व्यक्त किए। इसी अवसर पर रोसयो के अन्तर्गत सद्भावना पखवाड़े में सद्भावना पर भी विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व के सारे धर्म प्रेम, करूणा, मैत्री का संदेश देते हैं। अत: विश्व मानव का कल्याण प्रत्येक धर्म का लक्ष्य है, अत: हमें परस्पर सभी धर्मो का सम्मान करते हुए सद्भावना के साथ रहना चाहिए।


कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एवं अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. विनीता जैन ने किया। अध्यक्षता करते हुए  प्रभारी प्राचार्य डॉ. सतीशचंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि आज महिलाएं विश्व स्तर पर श्रेष्ठ, सफल उद्यमी होने का परिचय दें रही हैं, उनसे छात्राओं को प्रेरणा लेकर अपनी रूचि के अनुसार व्यवसाय चुनकर, जानकारी प्राप्त कर उसी मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। इससे दुविधा समाप्त होगी, जीवन व्यवस्थित होगा। आभार ग्रंथपाल के.के. सक्सेना ने व्यक्त किया। इस अवसर पर  जावेद अली, मनोज मीना, धर्मेन्द्र मीना के साथ बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। उल्लेखनीय है कि 22 दिवस के व्यवसायिक मेंहदी प्रशिक्षण में 40 छात्राएं भागीदारी कर रही है। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com