रामपुर-कॉलोनी में 225 छात्राओं का नेत्र परीक्षण
43 छात्राएं दृष्टिदोष से पीडि़त
गुना। नेत्र-चिकित्सा सहायक अनिरुद्ध सिंह सेंगर एवं सुखलाल अहिरवार ने संयुक्तरूप से शा.उ.मा.विद्यालय रामपुर कॉलोनी में 225 छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया। विद्यालय की 83 छात्राओं ने विभिन्न नेत्र संबंधी शिकायतों की जांच कराई। जिसमें 43 छात्राएं दृष्टिदोश से पीडि़त पाई गई। इसके अतिरिक्त अधिकांश छात्राओं ने सिरदर्द होना, ऑंसू आना, ऑंखों में जलन होना, ऑंखों में दर्द होना, दूर के अक्षर दिखाई न देना जैसी शिकायतों से अवगत कराया। इस अवसर पर श्रीसेंगर ने ऑंखों में ऑंसू आने का प्रमुख कारण ऑंख में काजल लगाना बताया। काजल लगाने से ऑंसू का छिद्र बंद हो जाता है, इसके अतिरिक्त काजल ऑंखों के संक्रमण का वाहक भी है जो एक ऑंख से दूसरों की ऑंख में काजल के माध्यम से पहुंचता है। उन्होंने हिदायत देते हुए समझाया कि यदि आप काजल लगा ही रहे हैं तो अपनी काजल की डिब्बी अलग से रखें, काजल लगाने के पहले अपने हाथों को साबुन से धो लें, दूसरे का काजल या सुरमा इस्तेमाल न करें। इसके अतिरिक्त अपनी ऑंखों को स्वस्थ रखने हेतु कुछ ऑंखों के व्यायाम भी बताये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ओ.पी. शर्मा सहित बृजराज सिंह चौहान, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, जहूर खान, अतुल त्रिपाटी, चन्द्रकांत पाटिल, श्रीमती अरुणा एक्का, श्रीमती इक्षा पाण्डे, श्रीमती अंजली श्रीवास्तव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com