-->

Breaking News

बारिश के लिए मुस्लिम समाज आज विशेष नमाज अदा करेगा

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। जिले में कम वर्षा के कारण लोगों में चिंता बढऩे लगी है। अभी ठीक से नदी-तालाब भी नहीं भरे हैं। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आधी भी बारिश नहीं हुई है। आषाढ़, सावन के बाद अब लोगों को भादौं से उम्मीद थी, लेकिन भादौं भी सूखा ही निकल रहा है। ऐसे में लोगों ने धार्मिक कर्मकांड शुरू कर दिए हैं। जिले में कम बारिश से आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए मुस्लिम समाज द्वारा शुक्रवार को ईदागाहबाड़ी स्थित ईदगाह पर विशेष नमाज अता की जाएगी।

इस्लामिक रीति अनुसार एक विशेष नफिल नमाज जिसे नमाजे इसतस्का कहा जाता है, उसे शुक्रवार को मुस्लिमबंधु अता करेंगे। हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षा अनुसार जब बारिश के मौसम में या अन्य किसी समय पानी की समस्या आ रही हो तो शहर से बाहर किसी खुले मैदान में मुस्लिम आदमी अपने आदमी जमा हो तथा साथ में अपने जानवरों को साथ लेकर जमा हो और दो रकात नमाज नफील इसतस्का पढ़ी जाए। नमाज के बाद अल्लाह से दुआ मांगने का अहतमाम किया जाए। इस कड़ी में 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे  बड़ी ईदगाह ईदगाहबाड़ी में नमाज इसतस्का और बारिश के लिए विशेष दुआ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम समाज द्वारा मौलाना जुबेर राईन, रफत खान एवं मस्जिदों के पेश इमाम मौलाना जुबेर मदनी, मौलाना सलमान आदि पेश इमामों के संरक्षण में किया जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com