-->

Breaking News

स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत हुई प्रतियोगिताएं

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
आरोन। शासकीय महाविद्यालय आरोन में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन, पोस्टर निर्माण आदि विधाओं में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने सहभागिता की। इस मौके पर 'सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रा राधा कुस्तवार बी.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान एवं निशा जोगी बी.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्वच्छता से संबंधित स्लोगन प्रतियोगिता में छात्र मनीष लहेरी बीएससी पंचम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान तथा छात्रा राधा कुस्तवार बीएससी तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में छात्रा रूकमणी, राजबी बानो लखेरा, डोली हिण्डोलिया आदि ने सहभागिता की। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़ भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निरंजन श्रोत्रिय, प्राध्यापक डॉ. सुमन श्रीवास्तव, महाविद्या उपाध्याय, विनीत राव, रामकुमार भार्गव, केके नन्दा, निरंजन सिंह भिलाला, रेखा भिलाला आदि उपस्थित रहे। अन्त में आभार डॉ. वीएस मीना ने व्यक्त किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com