-->

Breaking News

चार्टर एकाउण्टेंड ने छात्राओं को बताई उद्योग आरंभ की कार्ययोजना

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय गुना में अल्पावधि रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत चार्टर एकाउन्टेड पंकज वैश्य ने प्रशिक्षार्णियों को उद्योग को प्रारम्भ करने की कार्य योजना को समझाया। सीए श्री वैश्य ने बताया कि वस्तु के निर्माण में कच्चे माल की लागत, यातायात लागत, बिजली व्यय, स्वयं की लागत, विपणन व्यय, विज्ञापन व्यय, मजदूरी व्यय व लाभ की गणना किस प्रकार से की जाए, जिसमें सही तरीके से प्रतिवेदन बन सके। जिससे उद्योग स्थापित करने में हानि न हो। स्वरोजगार की इकाई को प्रारम्भ करने से बाद में किस प्रकार लाभ की इकाई बनाए रखें। उन्होनें लाभ-हानि विवरण बनाना, केशबुक व लेजर बनाने के तरीके एवं खातों का संधारण करना सिखाया। इडेक्स बनाने का तरीका बताया। श्री वैश्य ने बताया कि छोटे से छोटे उद्योग को भी संचालित करते हैं तो सभी का लाभ-हानि की गणना करते हुऐ लेखों का संधारण करना ही है। मशीनों पर होने वाले मूल्यग्राम की गणना करना सिखाया। ऋण लेकर उद्योग स्थापित करते है तो उन्हें केशबुक में प्रविष्टी करना बताया। चार्टउ एकाउन्टेन्ट वैश्य का व्याख्यान छात्राओं के लिए अत्यन्त लाभकारी रहा। इस मौके पर उन्होंने जी.एस.टी. के विषय में भी छात्राओं को विस्तार से समझाया एवं बताया कि जी.एस.टी. को व अन्य करों को जानना आवश्यक है। इय अवसर पर महाविद्यालय में प्रकोष्ट प्रभारी सतीश चतुर्वेदी व स्वरोजगार प्रशिक्षण की प्रभारी डॉ. विनीता जैन, प्राचार्य डॉ. विनीता विजयवर्गीय व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com