ठूंस-ठूंस कर भरा था गौवंश, ऊपर से ढंक दिया था त्रिपाल
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
कैंट पुलिस ने बरामद किया वाहन, गाड़ी छोड़ भागा ड्रायवर
गुना। गौवंश से भरे एक ट्रक को कैंट पुलिस ने रविवार की सुबह एबी रोड बायपास के निकट बरामद किया। ट्रक में दो दर्जन से अधिक गाय और बछड़ों की कू्ररता के साथ ठूंस-ठूंस कर भर गया था। ट्रक में कई सपोर्ट इस तरह लगाए गए थे कि ट्रक झूले नहीं। ट्रक का फर्श भी इस तरह बनाया गया था जिसमे से गोबर आदि टपके नहीं और किसी को शक न इसके लिए पूरा ट्रक त्रिपाल से ढंका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंट थाने को शिवपुरी की ओर से गौवंश से भरा ट्रक आने की सूचना मिली। जिस पर कैंट थाना प्रभारी आशीष सप्रे के नेतृत्व में पुलिस ने एबी रोड बायपास के निकट प्रात: 8 बजे सर्चिंग शुरू की तो शिवपुरी की ओर से एक सफेद रंग का ट्रक क्रमांक यूपी 14 एके 9831 का ड्राइवर कुछ संदिग्ध माल लेकर गुना तरफ आते दिखा। पुलिस ने जैसे ही ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक चालक आक्रमक स्थिति में आ गया और तेजी से ट्रक चलाते हुए बाईपास पर मुड़ गया। पुलिस ने उसका पीछा किया तो कुछ दूर आगे वह ट्रक सड़क पर खड़ा मिला। जिसमें ड्राइवर उतर कर भाग चुका था। पुलिस द्वारा मौके पर ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें गाय के बछड़े, गायें व नाटे ठूंस ठूंस कर भरे गए थे।
पुलिस ने उक्त ट्रक जप्त कर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। जिसमें पुलिस ने वाहन चालक और वाहन मालिक को आरोपी बनाया गया है। ट्रक से बरामद सभी मवेशी केंट स्थित कांजी हाउस में रखे गए हैं। गौरतलब है कि एक लंबे समय से इस तरह ट्रक व मिनी ट्रकों से गौवंश (कट्टूमाल) की तस्करी की जाती रही है इन ट्रकों को गुना व आस-पास के जिले की सीमाओं से पास कराने के बाकायदा ठेके लिए जाते रहे, जिसमें कुछ चर्चित पुलिस वालों की भूमिका संदिग्ध रही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com