जनसुनवाई: दो बच्चों के इलाज हेतु रेडक्रॉस से दिए दो हजार के चेक
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
साहब, थैलेसीमिया से ग्रस्त मेरे बेटे को ब्लड की व्यवस्था करा दो
गुना। साहब, मेरा छह वर्षीय बेटा थैलेसीमिया से ग्रस्त है, जिसको हर तीन हफ्ते में ब्लड चढ़ाने बाहर ले जाना पड़ता है। आप मेरे बेटे को ब्लड चढ़ाने की यहीं व्यवस्था करा दो। अपने छह वर्षीय बेटे रोशन की यह परेशानी बरखेड़ी निवासी ऊषा ने जनसुनवाई में कलेक्टर को सुनाते हुए जिला अस्पताल में रोशन के लिए ब्लड का इंतजाम कराने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने ऊषा की बात ध्यानपूर्वक सुनते हुए ना सिर्फ उनके बेटे रोशन को हर तीन हफ्ते में ब्लड चढ़ाने की व्यवस्था करने के सीएमएचओ को निर्देश दिए, बल्कि उनको रोशन के इलाज हेतु भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी से तत्काल एक हजार रुपए का चेक भी प्रदान किया।
कलेक्टर ने आज जनसुनवाई में आर्इं गुना निवासी आशिया बानो के पांच वर्षीय बेटे के इलाज के लिए भी भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी से तुरंत एक हजार रुपए का चेक प्रदान किया। आज नवीन कालोनी बजरंगगढ़ के निवासीगण भी अपनी पानी की समस्या को लेकर जनसुनवाई में पंहुचे। नवीन कालोनीवासियों की ओर से अर्चना, सुशीला, राजबाई आदि ने कलेक्टर को बताया कि उनकी कालोनी में एकमात्र एक हैंडपंप लगा है, जिसका जल स्तर नीचे चला जाने के कारण उसमें से पानी नहीं निकल रहा है। उन्होंने हैण्डपंप का जलस्तर बढ़ाने हेतु तुरंत उचित कार्रवाई किए जाने की कलेक्टर से मांग की। कलेक्टर ने उसी वक्त इस मामले के जल्द समाधान हेतु उचित कदम उठाने के कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए।
कुंभराज निवासी वयोवृद्ध शंकर लाल मीणा ने जनसुनवाई में पंहुचकर बी.पी.एल. कार्ड बनवाने की कलेक्टर से गुहार लगाई। कलेक्टर ने उसी वक्त व्हीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए एस.डी.एम. चांचौड़ा से बात कर पात्रता होने पर शंकर लाल को जल्द बी.पी.एल. कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। माहुर निवासी कैंसर से पीडि़त जानकीबाई ने कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुए कैंसर के इलाज हेतु एक लाख रुपए की मदद देने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने जानकीबाई के इलाज हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रकरण में तुरंत अग्रिम कार्रवाई करने के जिला योजना अधिकारी को निर्देश दिए।
गुलाबगंज निवासी रामवीर प्रजापति ने जनसुनवाई में कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि उसका र्इंट-भट्टा हेतु लोन का प्रकरण पंजाब नेशनल बैंक गुना में एक वर्ष से लंबित पड़ा हुआ है। लेकिन बैंक द्वारा प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुरानी छावनी निवासी आशुतोष झा ने कलेक्टर को बताया कि उसने एक सरकारी योजना के तहत वर्ष 2013 में बैंक से ऋण लिया था। लेकिन बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद बैंक ने अब तक उसको अनुदान राशि मुहैया नहीं कराई है। कलेक्टर ने इन दोनो प्रकरणों में फौरी कार्रवाई करते हुए जल्द उचित कार्रवाई करने के लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com