-->

Breaking News

ठेकेदार की लापरवाही से गई मजदूर की जान, दर-दर न्याय को भटक रहा परिवार

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। भवन निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही से अपनी जान गंवा चुका मजदूर के परिवार डेढ़ महीने बाद भी न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। दरअसल मामले के अनुसार गत महीने 2 जुलाई को मृतक मजदूर प्यारेलाल जाटव निवासी पुरानी छावनी शहर के एक चार मंजिला मकान में काम कर रहा था। तभी ठेकेदार मातादीन और रामू एवं मकान मालिक द्वारा मजदूर को लापरवाही पूर्वक चार मंजिला मकान के निर्माण कार्य के लिए चढ़ा दिया।  मंगलवार को न्याय के लिए जनसुनवाई पहुंची मृतक की पत्नी सवित्री बाई ने बताया कि उनके पति को बिना कोई सुरक्षा इंतजाम के मकान पर चढ़ा दिया गया। इस दौरान न तो नीचे जाली बांधी गई न ही उनके पति के कमर में रस्सी। आरोपीगण ठेकेदार और मकान मालिक की इस लापरवाही के कारण उनके पति की जान चली गई। घटना के समय पुलिस द्वारा उनके बयान भी दर्ज किए गए थे, लेकिन आज डेढ़ महीने के बाद भी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई। कलेक्टर को सौंपे आवेदन में पीडि़त परिवार ने आरोपियों पर मामला दर्ज करने की मांग की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com