-->

Breaking News

पेट्रोल पंप से २० फ़ीट दूरी पर धू-धूकर जला ट्रक , टला बड़ा हादसा


एमपी ऑनलाइन न्यूज़, सतना। सतना जिले के मैहर में मंगलवार की सुबह बेहद अप्रत्याशित घटनाक्रम में एक पेट्रोल पंप के सामने खड़ा ट्रक अचानक से भभक उठा। आग इतनी भयावह थी कि उसने देखते ही देखते आधे ट्रक को अपने प्रभाव में ले लिया। बताया जा रहा है कि कटनी रोड एनएच 7 पर जैन पेट्रोल पंप में आग फैलने के डर से वहां के कर्मचारी भी नौ दौ ग्यारह हो गए जबकि पंप के आसपास पेट्रोल-डीजल के लिए ग्राहक मौजूद थे। 

आग देखी और भाग निकले कर्मचारी

बड़ी बात यह है कि पंप में मौजूद कर्मचारियों ने सिर्फ अपनी जान की परवाह की और वहां से निकलने में ही भलाई समझी। वहीं समय पर फायरबिग्रेड भी नहीं पहुंच सकी जिससे आग फैलने का खतरा बरकरार रहा। सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद जैन पेट्रोल पंप के पास फायरबिग्रेड पहुंची और धू-धू करके जल रहे ट्रक को बुझाया।

देरी होती तो हो जाती अनहोनी

बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के संचालक ने यूं तो इस तरह की आपात स्थिति से बचने के लिए बड़ी मात्रा में अग्निशामक यंत्र रखे हुए थे लेकिन आग की स्थिति में उनका उपयोग नहीं किया गया। अगर आग थोड़ा सा भी ज्यादा फैलती तो स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता। 

टीआई ने दर्ज किया केस

वहीं घटना के बाद मैहर नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। मैहर थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने लापरवाही बरतने पर पेट्रोल पंप संचालक और फायरबिग्रेड कर्मियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया तो कार्य में लेटलतीफी पर नगर पालिका ने फायरबिग्रेड में पदस्थ कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

वहीं इस तरह आग लगने की घटना पर कार्रवाई के संबंध में जब पत्रकारों ने मैहर नगरपालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा से बातचीत करनी चाही तो वे पत्रकारों पर रौब दिखाने लगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com