-->

Breaking News

75 प्रतिशत से कम रही उपस्थिति तो नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति

छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों को उसके नाम का खाता इस साल से अनिवार्य किया गया 
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत गुना। ऐसे विद्यार्थी जिनकी स्कूल में उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम रहती है तो उन्हें स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी। स्कूलों में लगातार कम होती उपस्थिति को देखते हुए शासन से यह निर्णय लिया है। इसके लिए सभी संकुल प्राचार्यों को ऐसे विद्यार्थियों को चिन्हित करने के लिए कहते हुए इसकी जिम्मेदारी सौंपी है कि वह उपस्थिति बढ़ाएं। इसके अलावा उपस्थिति नियमित कराने के साथ विद्यार्थियों और पालकों को कम उपस्थिति के दुष्परिणामों की जानकारी भी लिखित या मौखिक रूप से देते रहे। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। प्राचार्यों को ऐसे विद्यार्थियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा प्राचार्यों को प्रतिमाह उपस्थिति पूर्ण करने के लिए प्रयास करने के लिए कहा, जिसके हर माह का रिकार्ड रखने की जवाबदारी प्राचार्य की होगी। इसके लिए संकुल प्राचार्यों को लगातार मॉनीटरिंग करना होगी। 

ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब 
जिले के ग्रामीण स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों की उपस्थित शहर की अपेक्षा काफी कम रहती है। यहां शिक्षकों की लापरवाही के चलते बच्चे स्कूल आने से बचते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। जो बच्चे लगातार स्कूल नहीं आएंगे उनकी लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी। जिसके बाद ही उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा। 

विद्यार्थी के नाम का खाता अनिवार्य 
विद्यार्थियों के बैंक खातों में त्रुटि होने पर भी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलने में परेशानी जा सकती है। इसके लिए स्पष्ट कर दिया है। इसके अलावा ऐसे खाते जो होल्ड, स्टॉप या लोन एकाउंट है, उन खातों में छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी। इसके लिए अब छात्रवृत्ति पाने वाले हर विद्यार्थी का अपना खाता होना अनिवार्य कर दिया है। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com