सिंधी कॉलोनी से टोल मैनेजर को किया अगवा!
सिंधी कॉलोनी गेट पर रात दो बजे की घटना
एमपी ऑनलाइन न्यूज़, ग्वालियर
सिंधी कॉलोनी गेट पर बाइक सवार टोल मैनेजर ने कार में शराब पी रहे युवकों को टक्कर मार दी। शराब के नशे में धुत्त युवक उससे नुकसान की भरपाई के लिए अड़ गए और उसे जबरन कार में बैठा कर जीवाजी क्लब ले आए। इस बीच घरवालों ने पुलिस को खबर कर दी तो घेराबंदी कर युवकों को दबोच लिया।
माधौगंज थाना पुलिस के मुताबिक सिंधी कॉलोनी में रहने वाला विवेक तिवारी टोल पर मैनेजर है। रोजाना की तरह वह रात की शिफ्ट निपटाकर दो बजे के आसपास घर जा रहा था। कॉलोनी के गेट पर आॅल्टो कार से उसकी बाइक भिड़ गई। कार में चार युवक बैठकर शराब पी रहे थे। उन्होंने विवेक को पकड़कर पहले पीटा फिर पैसे की मांग की। विवेक ने अपने घर कॉल लगाकर पांच हजार रुपए मंगवाए और आपबीती फोन पर बता दी। इसके बाद कार सवार उसे अपने साथ जीवाजी क्लब ले गए। यहां उन्होंने विवेक के पिता को पैसे लाने की बात की। इधर पिता ने पुलिस को इत्तला दे दी। पुलिस ने घेराबंदी कर के जीवाजी क्लब से युवकों को पकड़ लिया।
पुलिस को मालूम हुआ कि विवाद एक्सीडेंट के हर्जाने का है। पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस सुबह फरियादी से बात करेगी। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास किए जा रहे हैं।
इनका कहना है
दोनो पक्षों मे बाइक व कार टकराने को लेकर विवाद हुआ था। कार सवार नुकसान भरपाई के लिए घर से पैसे मंगवा रहे थे। हम ने रात को ही घेराबंदी कर के आरोपियो को हिरासत में ले लिया है।
विनय शर्मा, टीआई माधौगंज थाना
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com