मुन्नालाल गिनेंगे सिर के बाल, चाहिए ऐसा शख्स जो दे सके अपने बाल
सिक्कों, डाक टिकटों के साथ विशेष नंबरों के नोटों का संग्रह
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत गुना। उनके शौक आम लोगों से जुदा हैं। उन्हें दुनिया की अनूठी और अजूबी वस्तुओं के संग्रह करने के साथ कुछ अनूठा करने का शौक है। भारत की प्राचीनतम् मुद्रा के साथ दुनिया के अधिकांश देशों की मुद्राएं और सिक्के उनके मिनी म्युजियम के खजाने में हंै। चंद सेकेण्डों में उलटी गिनती सुनाने के साथ लाखों तक गिनती लिखना उनका अजब-गजब शौक है। जी हॉं, बात शहर के चर्चित शख्स मुन्नालाल जैन की है। कलेक्टोरेट में ग्रेड-2 बाबू के पद से सेवानिवृत्त मुन्नालाल के यह शौक दशकों पुराना है। जुनून की इस अनूठी श्रृंखला में अब मुन्नालाल इंसान के सिर के बाल गिनने जा रहे हैं। इसके लिए उन्हें ऐसे शख्स की तलाश है जिसके बाल घने हो और वह दो बार पूरी तरह सिर के बाल कटवाने तैयार हो। हालांकि कुछ ऐसी कोशिश मुन्नालाल जून 1989 में कर चुके हैं। लेकिन अचानक स्वास्थ्य गड़बड़ा जाने के कारण उनको अपना मिशन स्थगित करना पड़ा। तब वह करीब 79 हजार सिर के बाल गिन भी चुके थे। इस दौरान उन्होंने सौ-सौ बाल की गड्डियां बनाई थी। इसको लेकर उन्होंने गत वर्ष अखबारों में वकायदा ऐसे शख्स की तलाश के लिए विज्ञापन भी दिया।
कलेक्टोरेट में बाबू के पद से सेवानिवृत्त मुन्नालाल जैन की यह अनूठी खूबी गुना के अधिकारी वर्ग में भी चर्चित रही। अब सेवानिवृत्त होने के बाद उनका यह जुनूस और अधिक बढ़ गया है। श्री जैन के संग्रह में प्राचीनकाल के सिक्कों के साथ करीब आधा सैकड़ा देशों के सिक्के शामिल हैं। एक ही वर्ष के विभिन्न टकसालों की खूबियों वाले सिक्के उनके पास जमा है। उनके पास सन 1928 का ढाई रुपए का नोट सबके लिए जिज्ञासा पैदा कर रहा है। इसके अलावा 786 डिजिट के एक से लेकर दो हजार के नोट शामिल हैं। उनके खजाने में 6 हजार पहेलियां और दस हजार चुटकुलों का संग्रह है।
अनूठे संग्रह की इस श्रृंखला में उन्होंने जब से अपनी दाढ़ी बनाना शुरू किए हैं, उनकी ब्लेडों का संग्रह मय तारीख के साथ कर रखा है। बकौल श्री जैन के अनुसार सन 1975 से 2010 तक जितनी भी ब्लेड उनके द्वारा इस्तेमाल की गई हैं, वह सब उनके द्वारा संग्रह की गई है। इसके अलावा अपने शासकीय सेवाकाल जितनी भी पेन में इस्तेमाल की गईं रिफिलों के पाइंटस का संग्रह है। वहीं अखबारों से लेकर शादी कार्डों में छापी अनूठी हास्याप्रद गलतियों का संग्रह भी है। उनके पास पैक सॉफ्ट ड्रिंक कोकोकोला में डली अजीव जंतु के अलावा ब्राण्डेड साबुन में मिली वस्तुओं का संग्रह है।
सौ ग्राम पोस्ता दानों में गिने दो लाख दस हजार दाने
गिनने और संग्रह करने के उनके इस जुनून ने उन्हें पोस्ता दाना, रई की गिनती करा चुका है। उनके द्वारा सौ ग्राम पोस्ता दानों की गिनती की गई तो उसमें दो लाख दस हजार दाने रिकार्ड किए गए। वहीं 15 रजिस्टरों में 4200 पृष्टों पर स्वहस्त लिखित 1 से लेकर 12,34,000 तक गिनती लिख चुके हैं। इस लेखन में उनके 3900 घंटे लगे। इसके अलावा देश-विदेश के विभिन्न डाक उनके संग्रह में शामिल हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com